सज-धजकर दुर्गा पंडाल पहुंचीं सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां, साथ में नजर आए पति, देखे तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 Oct 2019 12:41:28

सज-धजकर दुर्गा पंडाल पहुंचीं सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां, साथ में नजर आए पति, देखे तस्वीरें

पूरा देश में इस समय दुर्गा पूजा (Durga Puja) की धूम देखने को मिल रही है। इसी रंग में भक्त भी रंगे दिख रहे हैं। वही दुर्गा अष्टमी के दिन कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार को एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपने पति निखिल जैन के साथ माता के दर्शन करने के लिए पहुंची। इस दौरान नुसरत जहां ने लाल और पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी। साथ ही गोल्डन ज्वेलरी के साथ सिंदूर लगाया हुआ है। वहीं उनके पति निखिल जैन मरून रंग का कुर्ता पहने दिखे। तस्वीरों में नुसरत जहां बला की खूबसूरत लग रही हैं। कोलकाता के सुरुची संघा पंडाल में नुसरत ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कुछ दिनों पहले नुसरत जहां ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस और सासंद ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी थीं।

nusrat jahan,durga puja,dussehra,puja path,hindu festival,festival,nusrat jahan news in hindi,entertainment ,नुसरत जहान,दुर्गा पूजा,दशहरा विजयादशमी,पूजा पाठ,हिंदू त्योहार,त्योहार

नुरसत की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है। कुछ दिनों पहले नुसरत जहां का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें नुसरत बंगाली दुर्गा सॉग्स पर डांस करती हुई दिखाई दी थीं।

इससे पहले नुसरत जहां ने चतुर्थी के दिन एक तस्वीर शेयर की थी। नुसरत ने इस दौरान पिंक और ऑरेंज कलर का अटायर कैरी किया। सेल्फी पोस्ट करते हुए नुसरत ने कैप्शन में लिखा- 'चतुर्थी लुक, आज ब्राइट कलर।' नुसरत ने एक अन्य तस्वीर पति के साथ शेयर की। पंचमी के दिन शेयर की गई तस्वीर के साथ नुसरत ने लिखा- 'मेरा पूजा प्यार, शुभ पंचमी।'

nusrat jahan,durga puja,dussehra,puja path,hindu festival,festival,nusrat jahan news in hindi,entertainment ,नुसरत जहान,दुर्गा पूजा,दशहरा विजयादशमी,पूजा पाठ,हिंदू त्योहार,त्योहार

नुसरत ने निखिल के साथ 19 जून को शादी की थी। नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की। नुसरत और निखिल की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com