श्रद्धा की नयी फिल्म 'हसीना' का पोस्टर रिलीज़
By: Megha Mon, 12 June 2017 3:56:24
श्रद्धा की अपकमिंग
बायोपिक हसीना: द क्वीन आॅफ मुंबई का नया पोस्टर शेयर किया है। इस
नए पोस्टर में श्रद्धा बुर्के में नजर आ रही हैं और पूरे पोस्टर में उनकी
डरावनी आंखें दिखाई दे रही हैं, जो इस पोस्टर का मेन अट्रैक्शन है। पोस्टर
पर एक लाइन लिखी हुई है अट्ठासी केस दर्ज पर कोर्ट में हाजरी सिर्फ एक बार।
इसके अलावा पोस्टर पर फिल्म की रिलीज डेट 18 अगस्त भी दी गई है। फिल्म
हसीना का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं। वहीं नाहिद खान इस फिल्म के
प्रोड्यूसर हैं।
So here's another teaser poster of #HaseenaParkar Hope you guys like it! #HaseenaTeaserPoster @haseenamovie @ApoorvaLakhia #18thAugust pic.twitter.com/XuOVohCRNJ
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 12, 2017