सुजॉय घोष की टाइपराइटर की पहली झलक सामने, रहस्यमय कथानक का देती संकेत

By: Geeta Wed, 03 July 2019 7:50:52

सुजॉय घोष की टाइपराइटर की पहली झलक सामने, रहस्यमय कथानक का देती संकेत

कहानी और बदला जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सुजॉय घोष नेटफ्लिक्स (Netflix) के लिए एक वेबसीरीज पर काम कर रहे हैं। सीरीज का टाइटल ‘टाइप राइटर (Typewriter)’ है.। इसका पहला लुक सामने आया है। यह सुजॉय घोष का डिजिटल डेब्यू है। जारी हुई झलक में एक पुलिस अधिकारी और तीन बच्चों के साथ एक कुत्ता नजर आ रहा है। यह सभी लोग रात को रोशनी से नहाते एक रहस्यमयी घर को देखते नजर आ रहे हैं। पोस्टर में इन सब की पीठ नजर आ रही है। फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सीरीज का पहला लुक साझा किया है.। रिपोट्र्स की मानें तो सीरीज में यंग कास्ट काम करते नजर आएगी। इसी महीने 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज का प्रसारण होगा। गौरतलब है कि टाइप राइटर गोवा के बैकड्राप में एक हांटेड हाउस स्टोरी है। इसमें बुरी आत्मा को पकडऩे की कहानी को दिखाया जाएगा।

नेट फ्लिक्स पर प्रसारित सैक्रेड गेम्स को दर्शकों को बहुत सराहा था। इस सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कहा जा रहा है कि इसका दूसरा सीजन अगस्त के अंत तक प्रसारित होगा। कुछ समय पूर्व नेटफ्लिक्स ने हुमा कुरैशी अभिनीत लैला का प्रसारण किया था। लैला को दर्शकों का अच्छा रेस्पांस मिला था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com