डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुजॉय घोष, हॉरर थ्रिलर ‘टाइपराइटर’ से डराएंगे दर्शकों को
By: Geeta Thu, 27 June 2019 4:59:55
डिजिटल दिग्गज नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली वेब सीरीज ‘टइपराइटर’ की घोषणा कर दी है। यह एक हॉरर मिस्ट्री है, जिसकी कहानी हॉन्टेड हाउस बर्तेज विला में होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं, जो अन्तिम बार दर्शकों के सामने ‘बदला’ लेकर आए थे। यह हॉरर मिस्ट्री सीरीज 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स के ट्विटर हैंडल से दी गई है। इसके साथ ही मेकर्स ने 15 सेकंड का टीजर भी शेयर किया है।
गोवा में फिल्माई इस सीरीज में पालोमी घोषए समीर कोचर और पूरब कोहली मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसमें अर्ण शर्मा, आर्यांश मालवीय, मिल्कैल गांधी और पलाश कांबले भी हैं, जो सीरीज में घोस्ट हंटर्स बनना चाहते हैं और वे अपने पड़ोस के भूतहा बंगले बर्तेज विला की आत्माओं को कैद करना चाहते हैं।