डिप्रेशन से उबरी नेहा कक्कड़, मौज मस्ती में डूबी, वायरल हुआ वीडियो

By: Geeta Tue, 29 Jan 2019 3:39:47

डिप्रेशन से उबरी नेहा कक्कड़, मौज मस्ती में डूबी, वायरल हुआ वीडियो

गत वर्ष सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज दर्शकों के सामने आई गायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों खूब मौज मस्ती कर रही हैं। इस बात को हम नहीं अपितु वह स्वयं और उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो बोल रहे हैं, जिनमें वह अपने साथियों के साथ गाती और मस्त होकर नाचती नजर आ रही हैं। यह वीडियो नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

गौरतलब है 2018 के अन्त में नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली की ब्रेकअप के समाचार मीडिया में सुर्खियों में रहे थे। इतना ही नहीं इंडियन आइडल को जज करते हुए इस शो के एक एपिसोड में वो फूट-फूटकर रोने लगी थीं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा था कि वह इस वक्त डिप्रेशन (अवसाद) में है। उन्होंने लिखा था, ‘हाँ, मैं डिप्रेशन में हूं। सभी निगेटिव लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जिन्दगी का सबसे बुरा दिन दिया। बात सिर्फ एक या दो लोगों की नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया ही मेरी निजी जिन्दगी में काफी दिलचस्पी दिखा रही है।’

ज्ञातव्य है कि नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के साथ 4 साल से डेट कर रही थीं। इन दोनों ने मिलकर ‘हमसफर’ नामक वीडियो एलबम में भी काम किया था। इस एलबम के गीत ‘मेरे सारे सवेरे सांसों में तेरी ठहरे, मेरी तो सारी शामें तेरे साथ चल रही हैं, जो हमसफर. . . .’ ने लोकप्रियता की नई इमारत को बनाया था। आज भी यह गीत कई मोबाइलधारकों की टोन बना हुआ है। इंडियन आइडल के मंच पर हिमांश ने नेहा कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com