ब्रेकअप के बाद टूट चुकी है नेहा कक्कड़, कहा - हां, मैं डिप्रेशन में हूं...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 04 Jan 2019 6:27:27

ब्रेकअप के बाद टूट चुकी है नेहा कक्कड़, कहा - हां, मैं डिप्रेशन में हूं...

पिछले सप्ताह तक सोनी टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम इंडियन आइडल 10 में बतौर जज नजर आ रही पाश्र्व गायिका नेहा कक्कड (Neha Kakkar) का इसी प्रोग्राम के तहत अपने पुरुष मित्र हिमांश कोहली (Himansh Kohli) से ब्रेकअप हो गया। दोनों पिछले 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ब्रेकअप के बाद नेहा किस तरह अपनी जिन्दगी जी रही हैं इसका अहसास उन्होंने इंडियन आइडल 10 में भी करवाया था। जहाँ एक प्रतिभागी के गीत गाने पर उन्होंने अपना चेहरा पीछे की तरह कर लिया था। उनके साथी जज जावेद अली बार-बार उनकी तरफ देख रहे थे। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप क्यों हुआ इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन इसी बीच नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की चौंकाने वाली इंस्टाग्राम स्टोरी (Neha Kakkar Instagram Story) सामने आई है। नेहा कक्कड़ ने खुलकर अपने दिल की बात फैन्स के सामने रख दी है।

neha kakkar,breakup,depression,himansh kohli,singer neha kakkar ,नेहा कक्कर,हिमांश कोहली,नेहा कक्कर ब्रेकअप, इंडियन आइडल 10

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा हैः 'हां, मैं डिप्रेशन में हूं। इस दुनिया के सभी नेगेटिव लोगों का आभार। आप लोग मुझे जिंदगी का सबसे खराब दौर देने में सफल रहे। मुबारक हो, आप सफल रहे। मैं आपको एक बात साफ करना चांहूगी कि ऐसा किसी एक या दो लोगों की वजह से नहीं है, ये उस दुनिया की वजह जो मुझे मेरी पर्सनल लाइफ भी जीने नहीं दे रही है।' इस तरह नेहा कक्कड़ ने उनकी पर्सनल लाइफ में दखल देने वाले लोगों की अच्छे से खबर ली है। हालांकि नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने अगले शो के बारे में भी जानकारी दी है। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी थी। नेहा कक्कड़ ने लिखा, ''मुझे नहीं पता था इस दुनिया में इतने बुरे लोग भी होते हैं।

खैर सब कुछ गंवा के होश में अब आए, तो क्या किया.... मैंने अपना सब कुछ दे दिया और मुझे बदले में मिला... मैं बता नहीं सकती कि क्या मिला'' बता दें, इंडियन आइडल के सेट पर भी हिमांश कोहली आ चुके हैं, जहां दोनों ने अपनी फीलिंग शेयर की थी। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इस शो में जज थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com