मुंबई: विवादित वीडियो मामले में गिरफ्तार एजाज खान को कोर्ट ने 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 July 2019 6:33:53

मुंबई: विवादित वीडियो मामले में गिरफ्तार एजाज खान को कोर्ट ने 20 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा

बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) को कल मुंबई पुलिस की साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने एजाज खान को कल शनिवार (20 जुलाई) तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। बता दे, एजाज खान ने तबरेज अंसारी मौत मामले को लेकर हिंसा फैलाने और भड़काऊ वीडियो बनाने के आरोपों का सामना कर रहे टिकटॉक के 07 ग्रुप का समर्थन करने का भी आरोप है। पांच लड़कों के इस ग्रुप पर मुम्बई पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया था । एजाज खान पर IPC की धारा 153(A) , 34 और IT एक्ट की धारा 167 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस इस मामले के और जांच कर रही है। कोर्ट ने पुलिस को उनकी एक दिन की हिरासत इसलिए दी है ताकि जांच में कोई प्रगति हो सके। अगर जांच में कोई प्रगति नहीं होती है तो कोर्ट इस मामले को आगे देखेगा।

कोर्ट के समक्ष पेश किए जाने पर एजाज खान के वकील ने अपनी दलील में विवादित वीडियो को असल में आपसी विवाद बताया। जहां सरकारी वकील ने एजाज खान पर धार्मिक भावना भड़काने वाला वीडियो बनाने, 4 वीडियो के माध्यम से सामाजिक द्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कस्टडी की मांग की थी। वहीं, एजाज खान के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, एजाज एक्टर है और एक्टिंग उनका काम है। दरअसल, पायल रोहतगी के वीडियो के जवाब में एजाज ने ये वीडियो बनाया था। यह 2 लोगों की बहस का विषय है और बहुत छोटा मामला है।

हालांकि अदालत ने एजाज खान के वकील की दलीलों को अस्वीकार करते हुए एजाज खान को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com