भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में
By: Ankur Thu, 04 Jan 2018 3:31:25
बॉलीवुड में फिल्मों की सफलता उनकी कमी से जानी जाती हैं। पहले के समय में कोई फिल्म 20 करोड़ का बिज़नेस कर लेती थी तो वह ब्लोक बस्टर मानी जाती थी। लेकिन आजकल तो फिल्मों का बजट ही 100 करोड़ से ऊपर होने लगा हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई 'टाइगर जिन्दा हैं' का बजट भी 140 करोड़ था। बॉलीवुड की फिल्मों ने केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी अच्छा बिज़नेस किया हैं। इसी आधार पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत की सबसे ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में
* दंगल :
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म 'दंगल' है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 542 करोड़ (ग्रोस) की कमाई की। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1325 करोड़ की कमाई के साथ कुल 1868 करोड़ की कमाई का रिकॉर्ड बना दिया। चीन में इस फिल्म को काफी पसंद किया गया, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी इस फिल्म की तारीफ की थी।
* बाहुबली 2 :
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दुसरे नंबर पर आती है बाहुबली 2 – द कंक्लूजन, बाहुबली 2 को देखने के लिए दर्शक बहुत ज्यादा बेताब थे। क्योंकि बाहुबली जो पहले रिलीज हुई थी उसमें कुछ ऐसे सवाल छूट गए थे जिसका उत्तर आपको बाहुबली 2 में मिलता है। इसके चलते इसे बहुत ज्यादा लोगों ने देखा। इस कारण से इसकी कमाई ने आसमान को छू लिया और आज तक इसकी कमाई में कोई कमी नहीं आई है आज भी इसको बहुत ज्यादा देखते हैं। इस फिल्म ने करीब 1608 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बाहुबली2 बनाने में काफी मोटी रकम खर्च हुई थी, फिल्म रिलीज हुई थी तो किसी को यह उम्मीद नहीं की थी कि यह इतनी ज्यादा कमाई कर लेगी, लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो ये फिल्म कमाई करने में आगे रही।
* पीके :
बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आमिर खान की ‘पीके’ है। 2014 में रिलीज 'पीके' ने भारत में 489 करोड़ (ग्रोस) और वर्ल्डवाइड 342 करोड़ की कमाई के साथ कूल 831 करोड़ की कमाई की।
* बाहुबली :
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में चौथा नंबर है 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली का जो अपने भव्य सेट और बेहतरीन कहानी की वजह से लोगों के बीच में सालों तक चर्चा का विषय बनी रही। फिल्म की दमदार कहानी के चलते इस फिल्म ने करीब 650 करोड़ की कमाई की थी।
* बजरंगी भाईजान :
सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 432 करोड़ (ग्रोस) रुपये की कमाई की। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 193 करोड़ की कमाई के साथ कूल 626 करोड़ की कमाई की।