कॉमेडी शो ‘माइंड द मल्होत्राज’ के साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर दीया मिर्जा
By: Geeta Tue, 28 May 2019 3:57:52
गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आई अभिनेत्री दीया मिर्जा अब डिजिटल प्लेटफार्म पर नजर आएंगी। दीया मिर्जा का शो माइंड द मल्होत्राज आगामी 7 जून से शुरू होने जा रहा है। एक्ट्रेस दीया मिर्जा का शो अमेजन प्राइम पर बहुत जल्द आने वाला है। इस शो का नाम ‘माइंड द मल्होत्राज’ है। इसका फर्स्ट लुक सामने आया है। इस वेब सीरिज को दीया मिर्जा के पति साहिल संघा और अजय भुयान ने मिलकर निर्देशित किया है जबकि इसकी प्रोड्यूसर दीया मिर्जा हैं। माइंड द मल्होत्राज से मिनी माथुर अपना डिजिटल डेब्यू कर रही है जिसमें वह साइरस साहुकर के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह एक कॉमेडी शो है।
अमेजन प्राइम वीडियो ने इसका ऑफिशियल पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर पर सीरीज के नाम के साथ लिखा है, ‘एक अलग सी फैमली जस्ट लाइक योर? ट्रेलर आज आएगा।’ पोस्टर में साइरस साहुकार और मिनी माथुर को एक आधुनिक, उपनगरीय विवाहित जोड़ा ऋषभ और शेफाली मल्होत्रा के रूटीन लाइफ की एक झलक से रूबरू करवाया गया है, जहां वह अपनी शादी और पारिवारिक जीवन पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
दीया मिर्जा ने वेब सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस करते हुए बहुत मजा आया। हर परिवार अलग होता है लेकिन ये परिवार बहुत ही अलग और मजेदार है। वेब सीरिज का ट्रेलर आज जारी होगा। इस वेब सीरिज का ट्रेलर 28 मई यानी मंगलवार को रिलीज किया जाएगा। माइंड द मल्होत्रा इजराइली कॉमेडी सीरियल ‘ला फामिग्लिआ’ पर आधारित है। शो में अनंदिता पागनिस, निक्की शर्मा और योहान मल्होत्रा उनके बच्चों के रोल में नजऱ आएंगे। सीरीज में सुष्मिता मुखर्जी और डेन्जेल स्मिथ भी मुख्य किरदार में हैं।
Big day for me as producer and actor ❤️ Starting with the trailer of our @BornFreeEnt show -
— Dia Mirza (@deespeak) May 28, 2019
A long therapy session you are all invited to! #MindTheMalhotras streaming on @PrimeVideoIn from 7th June! https://t.co/Y3xVGBTdXN @ApplauseSocial @nairsameer @sahil_sangha