भारतीय क्रिकेट के साल 2017 के यादगार लम्हे

By: Kratika Wed, 10 Jan 2018 6:15:33

भारतीय क्रिकेट के साल 2017 के यादगार लम्हे

क्रिकेट की यादों का सिलसिला कभी नहीं थमता। अब वो चाहे सहवाग का 300 हो आया सचिन के शतकों अक शतक। कुछ पल ऐसे होते हैं जो सभी की यादों में समां जाते हैं और कभी भी नहीं भुलाये जाते। साल 2017 में भी भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े कुछ ऐसे होई यादगार पल है जिसमें कुछ ख़ुशी तो कुछ गम देकर गए। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हीं यादगार पलों के बारे में। तो आइये जानते हैं।

* युवराज-धोनी ने फिर की यादें ताजा : भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए वनडे मैच में युवराज-धोनी ने समय की घड़ी को 10 साल पीछे ला दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 27-3 के स्कोर पर जूझ रहा था। इसके बाद युवराज-धोनी ने ऐसी बल्लेबाजी की जिसे देखते हुई लगा हम फिर से 2005-06 के दौर में आ गए हैं। उस दौर में इन दोनों ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई थी। इस मैच में युवराज ने 150 रन और धोनी ने 134 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 256 रन की साझेदारी करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

international cricket,cricket matches,2017 cricket,memories of 2017 international cricket,cricket,cricket updates,cricket news ,भारतीय क्रिकेट के साल 2017 के यादगार लम्हे,क्रिकेट

* आशिष नेहरा का संन्यास : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशिष नेहरा ने अपने 19 साल के क्रिकेट करियर पर आखिरकार इस साल 1 नवंबर ब्रेक लगा ही दिया। आशिष नेहरा ने एक तेज गेंदबाज होने के बाद भी 40 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहा। आशिष नेहरा ने 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में अपने घरेलु मैदान दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में ही अपने करियर को बाय-बाय कहा।

* रोहित vs श्रीलंका : श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट सीरिज़ में रोहित शर्मा की शानदार तीन सेंचुरी उनके लिए तो ऐतिहासिक उपलब्धि है ही क्रिकेट टीम के लिए भी ये गर्व की बात है। इसके अलावा रोहित ने 35 गेंदों में शतक ठोक कर टी20 में सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

* कुलदीप यादव की हैट्रिक : कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में कुलदीप यादव भारत की ओर से वनडे हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। उन्होंने लगातार 3 गेंदों पर मेथ्यु वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस को अपना शिकार बनाया।

* रोहित ने दोहरे शतक के रूप में रितिका को दिया शादी की सालगिरह का तोहफा : 13 दिसंबर का दिन यानि भारतीय क्रिकेट के हिटमैन रोहित शर्मा की शादी की सालगिरह का दिन…।रोहित शर्मा इसी दिन मोहाली के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे। रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी मोहाली के मैदान में मौजूद थी। रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी के सामनें ही अपनी शादी की दूसरी सालगिरह को बेहद ही यादगार बनाते हुए जबरदस्त दोहरा शतक जड़ दिया। इस तरह से रोहित शर्मा ने दोहरे शतक के रूप में अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह का तोहफा दिया।

* टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत : श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने एक इनिंग और 239 रनों से जीत दर्ज करके अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत हासिल की है।

* अश्विन के सबसे तेज़ 300 विकेट : रवीचंद्रन अश्वीन सबसे तेज़ 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने डेनिस लिली को भी पीछे छोड़ दिया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com