मानुषी बनी 67वीं मिस वर्ल्ड, 17 साल बाद फिर से भारत की बेटी को मिला यह सम्मान
By: Kratika Mon, 20 Nov 2017 12:34:54
17 साल बाद एक बार फिर से भारत की बेटी ने दुनिया के सामने देश का झंडा लहरा दिया है हरियाणा की मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है। वह हरियाणा के सोनीपत शहर की रहने वाली हैं। मानुषी 67वीं मिस वर्ल्ड हैं। इससे पहले2000 में प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड चुना गया था।
अब सबके मन में ये सवाल होगा कि आखिर ऐसी कौन-कौन सी बात रही कि मानुषी छिल्लर को जीत का ताज पहनने से कोई नहीं रोक सका। दरअसल, मिस वर्ल्ड प्रतियोगिया में अंतिम पांच प्रतिभागियों में शामिल होने के बाद भारतीय सुंदरी मानुषी छिल्लर एक सवाल के अपने अनोखे जवाब से सब पर भारी पड़ गईं।
शीर्ष पांच प्रतिभागियों में जगह बनाने के बाद मानुषी से सवाल किया गया कि उनके मुताबिक कौन सा पेशा सर्वाधिक वेतन का हकदार है? इसका जवाब उन्होंने काफी खूबसूरती से दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मां सबसे ज्यादा सम्मान की हकदार है और जब आप वेतन की बात करते हैं तो यह सिर्फ नकद की बात नहीं होती है बल्कि मेरा मानना है कि यह प्रेम और सम्मान है जो आप किसी को देते हैं. मेरी मां मेरी जिंदगी में सबसे बड़ी प्रेरणा रही हैं।
दरअसल मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने के बाद मानुषी छिल्लर अपना एक सपना पूरा करना चाहेंगी। मानुषी खुद बताती हैं कि उन्हें आमिर खान बहुत पसंद हैं। वे उनके साथ काम करना चाहती हैं, अगर मौका मिले तो। वैसे मानुषी के फेवरेट हीरो रणवीर सिंह और फेवरेट हीरोइन मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा है। मानुषी कार्डिक सर्जन बनना चाहती हैं। साथ ही ग्रामीण इलाकों में नॉन-प्रॉफिट पर आधारित अस्पताल खोलने की इच्छा है।
मानुषी छिल्लर इतनी खूबसूरत हैं कि आप बस देखते ही रह जाएंगे और जमकर उनकी सुंदरता की तारीफ करेंगे। देखिए मिस वर्ल्ड 2017 की कुछ अनदेखी तस्वीरें।