बॉक्स ऑफिस पर फिसली ‘मणिकर्णिका’, पहले सप्ताह से सिर्फ इतनी उम्मीद

By: Geeta Tue, 29 Jan 2019 3:39:19

बॉक्स ऑफिस पर फिसली ‘मणिकर्णिका’, पहले सप्ताह से सिर्फ इतनी उम्मीद

गत शुक्रवार को प्रदर्शित हुई कंगना रनौत अभिनीत और कृष निर्देशित ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के कारोबार में बॉक्स ऑफिस पर लगातार गिरावट नजर आ रही है। पहले दिन सिर्फ 8.75 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म के कारोबार में रविवार से जारी हुआ गिरावट का दौर सोमवार को भी जारी रहा है। जबकि इस फिल्म ने प्रदर्शन के दूसरे 18 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था, लेकिन रविवार को इसने 15.70 करोड़ और सोमवार चौथे दिन सिर्फ 5.10 करोड़ का ही कारोबार किया है। पूर्वानुमान लगाया जा रहा था कि मणिकर्णिका सोमवार को लगभग 6 करोड़ का कारोबार करेगी लेकिन इसने सिर्फ 5.10 करोड़ का ही कारोबार किया है। रविवार के मुकाबले इस फिल्म के कारोबार में 42 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस आंकड़े को मिलाकर फिल्म अब तक चार दिनों में 47.65 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। सप्ताह के शेष तीन दिनों—मंगलवार से गुरुवार—के लिए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 11-12 करोड़ का कारोबार करते हुए पहले सप्ताह में 59-60 करोड़ के लगभग कमाई कर लेगी। हालांकि यह कमाई उसकी हाइप और लागत को देखते हुए बहुत कम है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में 110 करोड़ की राशि व्यय की गई है। भारत में 3000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई मणिकर्णिका को ओवरसीज में 700 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया गया है। बताया जा रहा है कि ओवरसीज मार्केट में इस फिल्म ने 11 करोड़ का कारोबार रविवार तक कर लिया था। सोमवार को वहाँ के कारोबार के बारे में 3 करोड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। इस लिहाज से ओवरसीज में 14 करोड़ का कारोबार करने वाली मणिकर्णिका ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 61.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

drop at box office,manikarnika,entertainment news ,मणिकर्णिका, बॉक्स ऑफिस, कारोबार में गिरावट, कंगना रनौत

फिल्म का निर्देशन कृष के साथ-साथ कंगना रनौत ने भी किया है। उन्होंने फिल्म में अभिनेता सोनू सूद द्वारा निभाए गए किरदार की शूटिंग पुन: की है, जिसमें अब अभिनेता जीशान अय्यूब नजर आ रहे हैं। पहले यह भूमिका सोनू सूद ने निभाई थी। ‘मणिकर्णिका’ को हिन्दी के अतिरिक्त तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित किया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com