‘मणिकर्णिका’: सोमवार को नहीं अपितु मंगलवार को पूरे होंगे 50 करोड़!
By: Geeta Mon, 28 Jan 2019 5:06:28
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने तीन के सफर में 42.55 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस कारोबार के साथ ही उसने इस वर्ष की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘उरी’ को पीछे छोड़ दिया है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 35.73 करोड़ का कारोबार तीन दिन में किया था। हालांकि इस कदर ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रचार और हाइप थी उसके अनुसार यह फिल्म अपना प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही है। जिस तरह से इस फिल्म की हाइप थी, उससे देखते हुए महसूस हो रहा था कि यह फिल्म प्रथम तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब प्रदर्शन के चौथे दिन सोमवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो सकती है। हालांकि इस बात की उम्मीद कम नजर आती है कि यह फिल्म सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ का कारोबार करने में सक्षम होगी। सोमवार का दिन वर्किंग डेज है और दूसरे सबसे बड़ी बात यह है कि ‘मणिकर्णिका’ ने बॉक्स ऑफिस पर रविवार को जो कारोबार किया है उसमें उसके दूसरे दिन के कारोबार के हिसाब से 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ऐसे में यह कहना कि मणिकर्णिका चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत का कारोबार करने में सफल होगी, संशय पैदा करता है। हमारा अनुमान है कि यह फिल्म सोमवार को 6-6.50 करोड़ का कारोबार कर सकती है। इसे 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने के लिए मंगलवार तक का इंतजार करना होगा।