सरोगेसी के जरिए चौथे बच्चे की मां बनीं किम कर्दाशियां
By: Priyanka Maheshwari Sat, 11 May 2019 7:33:19
अपने हॉट एंड बोल्ड अंदाज से हमेशा चर्चा में रहने वाली मशहूर अमेरिकन टेलीविजन स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) के घर एक और नन्हा मेहमान आया है। वह सेरोगेसी (Surrogacy) के जरिए बेटे की मां बनी हैं। इस बात की जानकारी किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने बेटे के बारे में जानकारी देते हुए लिखा,' वह यहीं है और बहुत परफेक्ट है। बेटी शिकागो का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,'कि वह शिकागो की तरह है लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह बहुत जल्द बदल जाएगा। अभी वह उसकी तरह दिखता है।' किम कर्दाशियां के घर में इस नन्हें मेहमान की काफी समय से चर्चा थी। ये उनका चौथा बच्चा है।
हाल ही में न्यूयॉर्क में बहुत ही शानदार रूप से मेट गाला 2019 का आयोजन हुआ था। इस खास मौके पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा। मेट गाला के पिंक कार्पेट पर इन अभिनेत्रियों ने अपने अजीबो-गरीब फैशन स्टाइल से दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इवेंट में जिन अभिनेत्रियों की ड्रेस सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनमें किम कर्दाशियां, केटी पेरी और प्रियंका चोपड़ा शामिल थीं। किम की ड्रेस को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया।
He’s also Chicago’s twin lol I’m sure he will change a lot but now he looks just like her ✨
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) May 10, 2019
He’s here and he’s perfect!
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) May 10, 2019