PHOTOS किम कारदाशियां जब पेड़ पर चढ़ी, तो लोगो ने उड़ाया मज़ाक

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Sept 2017 4:12:42

PHOTOS किम कारदाशियां जब पेड़ पर चढ़ी, तो लोगो ने उड़ाया मज़ाक

अपनी तस्वीरों के चलते सुर्खयों में रहने वाले किम करदाशियां एक बार फिर अपने न्यूड फोटोशूट के चलते खबरों में हैं. इस बार उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है.

kim kardashian,kim kardashian pics,kim kardashian viral pics,kim kardashian hot pics ,किम करदाशियां

किम की इस तस्वीर में पेड़ पर चढ़ी हुई हैं. हालांकि इस तस्वीर को उन्होंने थोड़ा एडिट करके शेयर किया लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये बेहद बुरी लग रही है. इस वजह लोगों ने इस तस्वीर पर किम की ट्रोल करना शुरू कर दी है.

kim kardashian,kim kardashian pics,kim kardashian viral pics,kim kardashian hot pics ,किम करदाशियां

लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब किम को एक तस्वीर की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. वह अकसर ही अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स के गले नहीं उतरतीं.

kim kardashian,kim kardashian pics,kim kardashian viral pics,kim kardashian hot pics ,किम करदाशियां

इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह के गंदे कमेंट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स तस्वीर को भद्दा बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पैसा ही सब कुछ नहीं होता.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com