अमिताभ ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति-11’ की तैयारी, 17 साल से जुड़े हैं इस शो से

By: Geeta Sat, 30 Mar 2019 1:58:10

अमिताभ ने शुरू की ‘कौन बनेगा करोड़पति-11’ की तैयारी, 17 साल से जुड़े हैं इस शो से

इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त करने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रियल्टी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के 11वें सीजन की तैयारी शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉक में दी है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘केबीसी की तैयारी शुरू और इसके परिचय, सिस्टम, नए इनपुट को सीखने, अभ्यास करने और दूसरे साल के लिए तैयारी चल रही है।’ वर्ष 2000 में शुरू हुए इस शो के अब तक 10सीजन प्रसारित हो चुके हैं, इनमें से मात्र दो सीजन में अमिताभ बच्चन नजर नहीं आए थे। उन्होंने सामान्य ज्ञान पर आधारित इस कार्यक्रम से अपने जुड़ाव के बारे में भी बात की।

उन्होंने लिखा, यह 2019 है और इसकी शुरुआत 2000 से हुई। 19 साल हुए और दो सालों का अंतर रहा जब यह शो मैंने नहीं किया। लेकिन 17 साल जीवन में मायने रखता है। 76 वर्षीय अमिताभ ने कहा कि उन्होंने ग्यारहवें सीजन के लिए शूटिंग की शुरुआत कर दी है। गौरतलब है कि इस वर्ष अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘बदला (Badla)’ का प्रदर्शन इसी महीने में हुआ है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर स्वयं को स्लीपर हिट साबित किया है। यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार कर चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि यह 90 करोड़ तक की कमाई करने में कामयाब होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com