‘किक-2’ में नजर आ सकती हैं कैटरीना कैफ!

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Feb 2018 11:27:36

‘किक-2’ में नजर आ सकती हैं कैटरीना कैफ!

निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अगली फिल्म ‘किक-2’ की घोषणा के साथ ही इसके प्रदर्शित होने की तारीख भी घोषित कर दी है। यह फिल्म आगामी वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी। अभी तक सिर्फ सलमान खान के नाम की घोषणा की गई है, जो इस फिल्म में दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। एक भूमिका में वे नायक हैं और दूसरी में खलनायक। ऐसा पहली बार होगा जब वे किसी फिल्म में खलनायक के रूप में दर्शकों से रू-ब-रू होंगे।

इस फिल्म के लिए साजिद नाडियाडवाला किसी नई तारिका की तलाश कर रहे हैं। उनकी पिछली ‘किक’ में जैकलीन फर्नांडिस नजर आईं थी, जिनके करियर को इस फिल्म के बाद एक जबरदस्त ‘किक’ मिली थी। प्राप्त समाचारों के अनुसार साजिद की दो-तीन बड़ी नायिकाओं के साथ बातचीत चल रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे इस फिल्म में किसी नए चेहरे को पेश करना चाहते हैं।

katrina kaif,kick 2,sajid nadiawala,Salman Khan,entertainment news ,साजिद नाडियाडवाला, किक-2, कैटरीना कैफ, सलमान खान

वैसे ‘लाइफ बैरी डॉट कॉम’ का अनुमान है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। सलमान और कैटरीना इन दिनों दर्शकों की नजरों में छाए हुए हैं। इसके अतिरिक्त इस वर्ष कैटरीना की आमिर खान और शाहरुख खान के साथ भी फिल्में आ रही हैं जिसके कारण वे पूरे वर्ष दर्शकों की नजरों में रहेंगी। आगामी वर्ष उनकी सलमान खान के साथ ही ‘भारत’ नामक फिल्म आने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक इस फिल्म के निर्माताओं ने भी किसी नायिका के नाम की घोषणा नहीं की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com