इस एक्ट्रेस ने की रेप बैन करने की मांग, यूजर्स बोले...
By: Priyanka Maheshwari Mon, 16 Apr 2018 5:02:22
बलात्कार की घटनाओं ने एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। इस घटना से ना सिर्फ आम लोग का गुस्सा फूटा है बल्कि कई बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने गुस्से का इजहार किया है। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ हुए गैंग रेप की हर जगह जमकर निंदा की जा रही है। सोशल मीडिया पर हर कोई #JusticeForAasifa की मांग कर रहा है। बॉलीवुड भी इसमें पीछे नहीं रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों ने बच्ची और उसके परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम चलाई है। इस कैंपेन में फिल्मी सितारे कठुआ मामले पर विरोध भरे पोस्टर के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इन सबके बीच फिल्म 'लिप्सटिक अंडर माई बुर्का' की एक्ट्रेस आहाना कुमरा ने भी ट्वीट किया लेकिन ट्वीट करते वक्त उन्होंने एक गलती कर दी। जी हां, आहना ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'रेप को बैन किया जाना चाहिए।' आहाना की इस गलती को यूजर्स ने एकदम से पकड़ लिया और उन्हें फटकार लगानी शुरू कर दी।
आहाना का ट्वीट पढ़ते ही यूजर्स भड़क गए और बोलने लगे, 'ये हैं हमारे देश के पढ़े-लिखे गवार, मैडम आप रेप को ऐसे बैन करवा रही हैं, जैसे सरकार ने इसकी मंजूरी दी हो।' वहीं, दूसरे यूजर्स ने आहाना को पाठ पढ़ाते हुए लिखा कि, 'रेप को बैन कैसे किया जा सकता है...वो लीगल नहीं है। अगली बार पोस्टर पर लिखने से पहले ध्यान दें कि आप क्या लिख रही हैं।'
Rape is an act of violence. It should be banned.
— Aahana Kumra (@AahanaKumra) April 13, 2018
I am Hindustan.
I am Ashamed.#JusticeForOurChild #JusticeForAasifa
8 years old. Gangraped. Murdered.
In Devi - sthaan temple. #Kathua and lest we forget #unnao
Shame on us. #BreaktheSilence #EndTheComplicity #ActNow #BanRape pic.twitter.com/lMAreG956F
Bollywood actors tweet "This problem needs to be fixed " you guys are millionaires making money because poor public pay to watch yr movies . Now what's exactly your plan to fix this problem ? Come up with something concrete.Holding those placard and clicking photo in AC room..!🤔
— Praveen Budhia (@PraveenBudhia) April 13, 2018
Dimag se paidal ho kya? Rape is already banned. It's a criminal offence. Kaha tak padhai ki hai tumne?
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) April 14, 2018
इस किस्म की हस्तियां दावुडीवुड के अजायब घर में ही देखने को मिलती हैं।
— Manna Kushwaha (@manna_kushwaha) April 15, 2018
बस आका के हुक्म के तामील में मुस्तैद खड़ी रहती हैं, भेड़ों की तरह।
ब्यूटी पार्लर और डिज़ाइनर कपड़ों में अगर तख्ती न पकड़ी तो अगली फिल्म कैसे मिलेगी?
यह है हमारे देश के पढ़े लिखे गवार
— Anushka Tripathi (@Anushka_325) April 16, 2018
मैडम आप रेप को ऐसे बैन करवा रही है जैसे सरकार ने इसकी मंजूरी दे रखी हो#justice_for_all_girls
Madame when did rape become legal that you are demanding it should be banned. It's a crime punishable by IPC. Ooops sorry I didn't knew you are from Bollywood where I think it's legal I suppose ? Is it so ? So much for propaganda & footage on social media
— SickularSlayer (@keh_ke_lelo420) April 15, 2018