करणी सेना ने स्वीकारा भंसाली का न्यौता, देखेंगे ‘पद्मावत’!
By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Jan 2018 08:17:12
करणी सेना के लोकेन्द्र सिंह कालवी ने हाल ही में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ से मिलकर फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह फिल्म समस्त भारत में 25 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। वहीं दूसरी ओर करणी सेना का कहना है कि उन्होंने निर्देशक संजय लीला भंसाली के उस न्यौते को स्वीकार कर लिया है जिसमें उन्होंने करणी सेना को प्रदर्शन से पूर्व पद्मावत देखने का निमंत्रण दिया था।
गौरतलब है कि गत 20 जनवरी को भंसाली प्रोडक्शन ने करणी सेना को एक पत्र लिखकर पद्मावत देखने का न्यौता दिया था। पत्र में बताया गया था कि फिल्म रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच किसी प्रकार का प्रेम प्रसंग नहीं दिखाया गया है।
आज करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा कि हम रिलीज से पहले फिल्म देखने को तैयार हैं। हमने कभी नहीं कहा कि हम फिल्म नहीं देखेंगे। फिल्म निर्माताओं ने एक वर्ष पूर्व विश्वास दिलाया था कि फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग की जाएगी और अब उन्होंने हमें स्क्रीनिंग के लिए लिखा है हम उसके लिए तैयार हैं।