इन 5 ब्लाक बस्टर्स को किया था करिश्मा ने मना

By: Pranjal Mon, 24 Apr 2017 2:27:03

इन 5 ब्लाक बस्टर्स को किया था करिश्मा ने मना

करिश्मा कपूर उर्फ़ लोलो को आज हर कोई व्यक्ति जानता होगा। कई बड़े कलाकारों के साथ इन्होने अपनी उम्दा अदाकारी से कई फिल्मे की और कई फ़िल्मी अवार्ड भी जीते। अदाकारा और मॉडल रह चुकी करिश्मा के बारे में आप को यह जानकारी नहीं होगी की उन्होंने कई बहेतरीन फिल्मो के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था, उन फिल्मो को दूसरी अभिनेत्रियों के द्वारा अभिनीत किया गया, जो की परदे पर बहुत कामयाब रही थी।

बरसात

karan arjun,karishma kapoorrejected these 5 blockbusters films,barsaat,judai,gupt,ishq

इस फिल्म का ऑफर पहले करिश्मा को दिया था। बाद में उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और यह फिल्म ट्रिंकल खन्ना को ऑफर हो गई थी।

करन अर्जुन

karan arjun,karishma kapoorrejected these 5 blockbusters films,barsaat,judai,gupt,ishq

यह एक ड्रामा फिल्म थी लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म भी इस अभिनेत्री ने रिजेक्ट कर दी थी।

इश्क़

karan arjun,karishma kapoorrejected these 5 blockbusters films,barsaat,judai,gupt,ishq

कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म में भूमिका निभाने के लिए करिश्मा को कहा गया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म में अपनी ज्यादा रूचि ना दिखा कर फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।

गुप्त

karan arjun,karishma kapoorrejected these 5 blockbusters films,barsaat,judai,gupt,ishq

इस फिल्म में बॉबी देओल ने अहम भूमिका निभाई थी। मनीषा कोइराला के स्थान पर करिश्मा को रोल दिया लेकिन उन्होंने इस फिल्म को भी ठुकरा दिया था।

जुदाई

karan arjun,karishma kapoorrejected these 5 blockbusters films,barsaat,judai,gupt,ishq

राज कँवर निर्देशित फिल्म जुदाई में श्री देवी ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगो की बीच अपनी खास पहचान बनाई थी। इस फिल्म का ऑफर भी करिश्मा को दिया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com