‘मणिकर्णिका’ के जरिये क्या अपने ही रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब होंगी कंगना

By: Geeta Mon, 28 Jan 2019 5:19:01

‘मणिकर्णिका’ के जरिये क्या अपने ही रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब होंगी कंगना

कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ ने पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 42.55 करोड़ का कारोबार करते हुए जहाँ इस वर्ष की पहली ब्लॉकबस्टर ‘उरी’ के पहले तीन दिन के कारोबार 35.73 करोड़ को पीछे छोड़ा है, वहीं स्वयं कंगना रनौत ने अपनी ही पिछली कई फिल्मों के कारोबार को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। आइए डालते हैं एक नजर कंगना रनौत अभिनीत उन फिल्मों पर जिन्होंने पहले तीन दिन में अपने नाम अच्छे कारोबार के आंकड़ें दर्शाये थे।

1. मणिकर्णिका के 42.55 करोड़ के कारोबार के साथ ही कंगना ने अपनी ही फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ के अब तक के अपने कलेक्शन 38.15 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है । ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी जिस पर ‘मणिकर्णिका’ की नजर है।

kangana ranaut,manikarnika,record,entertainment news ,कंगना रनौत, मणिकर्णिका

2. दो वर्ष पूर्व प्रदर्शित हुई कंगना की फिल्म ‘सिमरन’ ने पहले वीकेंड में 15 करोड़ 48 लाख रूपये का कारोबार किया था।

3. सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ वाली उनकी विशाल भारद्वाज अभिनीत ‘रंगून’ ने प्रथम तीन दिन में 14.50 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया था।

4. अभिनेता इमरान खान के साथ वाली ‘कट्टी बट्टी’ ने पहले वीकेंड में 16.27 करोड़ का कारोबार किया था।

इन फिल्मों के कारोबार को देखते हुए यह तो तय माना जा रहा है कि कंगना की फिल्म मणिकर्णिका इनसे ज्यादा आंकड़े दर्शाएगी लेकिन यह फिल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटन्र्स’ के 70 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी इसमें कम गुंजाइश नजर आ रही है। अब देखते हैं बॉक्स ऑफिस पर सोमवार से गुरुवार तक दर्शकों की पदचाप कितनी रहती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com