'सिंघम' की एक्ट्रेस को स्टेज पर इस शख्स ने सरेआम किया किस, वीडियो वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Nov 2018 09:55:07

'सिंघम' की एक्ट्रेस को स्टेज पर इस शख्स ने सरेआम किया किस, वीडियो वायरल

'सिंघम' में अजय देवगन ( Ajay devgn ) के अपोजिट काम कर चुकीं काजल अग्रवाल ( Kajal Agarwal ) इन दिनों भले ही हिंदी फिल्मों से दूर दिखाई दे रही हैं लेकिन साउथ सिनेमा में वो एक से बढ़कर एक फ़िल्में कर रही हैं। हाल ही में हैदराबाद में उनकी फिल्म 'कवचम' का टीचर रिलीज हुआ। काजल अपनी फिल्म के टीजर लॉन्च के पहुंची। मंच पर फिल्म के कलाकार मौजूद थे। लेकिन उस दौरान काजल के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो थोड़ी देर के लिए सन्न ही रह गईं थीं। जैसे ही उन्होंने अपने सह कलाकार छोटा के नायडू का परिचय कराया, नायडू ने उन्हें kiss कर लिया। इस घटना से काजल चौंक गईं।

kajal agarwal,kavacham teaser,kavacham trailer,kajal aggarwal viral video,kajal aggarwal kissing video ,काजल अग्रवाल, छोटा के नायडू

उनके हाव-भाव से साफ था कि उन्हें नायडू की ये हरकत पसंद नहीं आई। झेंपते हुए उन्होंने कहा - ये चांस पर डांस कर गया। ताज्जुब देखिए कि नायडू ने इसके बाद अपनी हरकत को जस्टीफाई करने की भी कोशिश की। नायडू ने कहा - 'तुमने फीमेल एक्ट्रेस मेहरीन को किस किया तो मैंने तुम्हें कर लिया।' इस पर काजल ने पिंड छुड़ाने के अंदाज में कहा - ''चलो कोई बात नहीं, नायडू मेरे फैमिली जैसे हैं।'' वीडियो में देखिए पूरा माजरा।

बता दे, रणदीप हुड्डा के साथ उनकी फिल्म 'दो लफ़्ज़ों की कहानी' साल 2018 में आई थी जिसके बाद काजल हिंदी फिल्मों से दूर दिखाई दे रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com