दशकों बाद फिर साथ नजर आएंगे जितेन्द्र-जयाप्रदा, फिल्म में नहीं अपितु टीवी पर

By: Geeta Sun, 17 Feb 2019 02:14:14

दशकों बाद फिर साथ नजर आएंगे जितेन्द्र-जयाप्रदा, फिल्म में नहीं अपितु टीवी पर

अस्सी और 90 के दशक में परदे पर जबरदस्त धमाल मचाने वाले जितेन्द्र और जयाप्रदा एक बार फिर से एक साथ नजर आने वाले हैं। यह जोड़ी बॉलीवुड के सुपर सितारों में शामिल रही है। अपने समय में इस जोड़ी ने लगभग 20 फिल्मों में काम किया है। यह जोड़ी आने वाले समय में सोनी टीवी के शो सुपर डांसर-3 में विशेष मेहमान के तौर पर दिखायी देगी।

दिग्गज अभिनेता जितेंद्र और जया प्रदा पर्दे पर फिर से साथ दिखाई देंगे। 20 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम कर चुके दोनों कलाकार इस बार टीवी शो में साथ दिखाई देंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों सितारे ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ पर विशेष अतिथि के तौर पर दिखाई देंगे। शो के प्रतियोगी 1980 और 1990 के दशक के उनके प्रसिद्ध गानों पर नाचेंगे।

जया ने एक बयान में कहा, ‘मैं सुपर डांसर के प्रतिभाशाली बच्चों को देखकर बहुत उत्साहित हूं। इन बच्चों के माध्यम से नृत्य को इतनी खूबसूरती से विकसित होते देखना अद्भुत है।’ जितेंद्र भी शो का हिस्सा बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मेरा पोता लक्ष्य भी इन ‘सुपर डांसर’ प्रतियोगियों की तरह ऊजार्वान और उत्साही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com