इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की अदाओं के दीवाने हुए ड्वेन ब्रावो!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Apr 2018 08:57:49

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की अदाओं के दीवाने हुए ड्वेन ब्रावो!

क्रिकेटर्स और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच अफेयर की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं। इस लिस्ट में एक नाम वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर और चेन्नै सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो का भी जुड़ता दिख रहा है। आईपीएल सीजन 11 में चेन्नई सपुर किंग्स के लिए खेलने वाले ड्वेन ब्रावो इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा सूरी के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को इन दिनों अक्सर साथ देखा जाता है और दोनों ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को सपॉर्ट करते भी दिख जाते हैं।

ipl 2018,dwayne bravo,natasha suri,dating,cricket,west indies,chennai super kings ,ड्वेन ब्रावो,नताशा सूरी

स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक ये दिग्गज स्टार क्रिकेटर टीवी सीरीज इंसाइड एज की अभिनेत्री नताशा सूरी को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित पिछले दिनों दोनों स्टार्स को कॉफी शॉप में एक साथ देखा गया था। इतना ही नहीं नताशा सूरी को कई बार आईपीएल मैच के दौरान भी देखा गया है। नताशा को स्टेडियम के वीआईपी बॉक्स में बैठे देखा गया था। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और एक-दूसरे को अपना दोस्त ही बताते हैं।

A post shared by Natasha Suri (@natashasuri) on

बता दें कि नताशा सूरी 2006 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं। पिछले दिनों नताशा ने ब्रावो को चीयर करते हुए पोस्ट किया था। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। दोनों बस एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। बता दें ब्रावो इन दिनों सिंगल है, हाल ही में उनका गर्लफ्रेंड रेजिमा रामज‍ति के साथ ब्रेकअप हो चुका है।

A post shared by Natasha Suri (@natashasuri) on

हाल ही में हरभजन सिंह, विराट कोहली और राहुल ने डीजे ब्रावो के नाम से प्रंसिद्ध ब्रावो के ‘चैम्पियन’ गाने पर डांस किया था । इसके अलावा ये खिलाड़ी ब्रावो के अन्य गानों पर भी डांस करते नजर आएं। गौरतलब है कि ब्रावो एक क्रिकेटर होने के साथ सात ही एख अच्छे पॉप सिंगर भी हैं और उनका एक एल्बम भी लॉन्च हुआ है। आपको बता दें कि हरभजन, विराट और राहुल आईपीएल में अलग-अलग टीमों से खेलते हैं। हरभजन सिंह चेन्नई सुपरकिंग्स, विराट रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और राहुल पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं।

A post shared by Natasha Suri (@natashasuri) on

A post shared by Natasha Suri (@natashasuri) on

A post shared by Natasha Suri (@natashasuri) on

A post shared by Natasha Suri (@natashasuri) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com