जब विदेश में फंस चुके थे करनवीर बोहरा, सुषमा स्वराज ने मॉस्को एयरपोर्ट पर की थी मदद
By: Priyanka Maheshwari Wed, 07 Aug 2019 5:06:04
भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 67 साल की सुषमा स्वराज को दिल का दौरा पड़ा था। बुधवार शाम को दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी कीं। सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।
वही सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक जताते हुए टीवी एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने कहा कि सुषमा स्वराज ने कभी किसी भारतीय को विदेशी धरती पर अकेला महसूस नहीं होने दिया। दरहसल, डैमेज पासपोर्ट के साथ सफर करने की वजह से करनवीर बोहरा रूस में फंस गए थे। उन्हें डिटेन कर दिया गया था। इस पर उस वक्त की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उनकी मदद की थी। करन ने लिखा कि अगर उस दिन सुषमा जी नहीं होतीं तो मैं मुसीबत में फंस चुका था।
so bummed... waiting at #moscowairport coz my passport is a little damaged.
— Karanvir Bohra (@KVBohra) January 30, 2019
They contemplating to deport me back to India. @IndEmbMoscowRus @IndEmbMoscow i wished you would have told me that prior to issuing me the visa.
feeling bad for @IndianFilmsRus
Shocked to hear that @SushmaSwaraj ji passed away.A woman who worked hard for the betterment of r country,she never made any Indian feel alienated when in trouble in a foreign land.
— Karanvir Bohra (@KVBohra) August 6, 2019
(Like in Russia, if it wasn't for Sushmaji I wud have been impounded) #RIPSushmaJi #Jaihind🇮🇳
बता दे, मंगलवार रात को करीब 9 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उनका निधन हो गया। बुधवार रात को ही पार्टी के कई बड़े नेता एम्स अस्पताल पहुंचे थे। बुधवार सुबह पहले उनके पार्थिव शरीर को उनके घर रखा गया, फिर बीजेपी मुख्यालय ले जाया गया। ना सिर्फ देश बल्कि दुनिया के कई बड़े नेताओं ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त किया। सुषमा स्वराज के निधन पर राजनीति से लेकर बॉलीवुड की गलियों तक हर जगह सबकी आंखें नम दिखीं। अमिताभ बच्च्न, रितेश देशमुख, अनुराग कश्यप, बोमन ईरानी सभी ने इस खबर पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया।
सुषमा स्वराज की गिनती बीजेपी के सर्वोच्च नेताओं में होती थी। वह पार्टी
की पहली ऐसी महिला नेता रहीं, जिन्होंने आम लोगों में अपनी एक अलग पहचान
बनाई। बुधवार सुबह से ही उनके आवास पर देश के कई नेताओं ने पहुंचकर
श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल
गांधी ने भी सुषमा के घर पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान
प्रधानमंत्री बेहद गमगीन दिखे और उनके आंखों से आंसू छलक आए।