ऋतिक के नाम एक और ‘फ्लॉप’, पहली झलक ही निराशाजनक

By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Feb 2018 11:52:44

ऋतिक के नाम एक और ‘फ्लॉप’, पहली झलक ही निराशाजनक

हाल ही में अभिनेता ऋतिक रोशन ने निर्देशक विकास बहल की फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग शुरू की है। शूटिंग के साथ ही इस फिल्म की पहली दो झलकियां प्रदर्शित हुई, जिन्हें देखने के बाद इस बात का अहसास हो गया है कि ऋतिक के नाम एक और ‘फ्लॉप’ फिल्म जुड़ गई है। वर्ष 2016 में मोहन-जो-दारो नामक हादसा रचने वाले ऋतिक के करियर को उनके पिता की फिल्म ‘काबिल’ ने कुछ संभाला है, लेकिन ऐसा लगता है वे अपनी पिता की आगामी फिल्म ‘कृष-4’ से पहले दर्शकों को एक असफल फिल्म से अपने दीदार करवाना चाहते हैं।

Hrithik Roshan,super 30 movie,bollywood upcoming movie,entertainment news ,सुपर 30, ऋतिक

पहली झलक से स्पष्ट हो गया है कि ऋतिक रोशन कहीं से भी आनन्द कुमार नहीं लग रहे हैं, जिनकी जिन्दगी पर यह फिल्म बन रही है। इसके अतिरिक्त आनन्द कुमार की जिन्दगी में ऐसा कुछ विशेष नहीं घटा है जिस पर फिल्म बनाई जा सके। निर्देशक विकास बहल को आनन्द कुमार में ऐसा क्या नजर आया कि उन्होंने उन पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया।

Hrithik Roshan,super 30 movie,bollywood upcoming movie,entertainment news ,सुपर 30, ऋतिक

सुपर 30 एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों के चलते पढ़ाई के लिए ऑक्सफोर्ड नहीं जा पाता है। इसके बाद वह अपने शहर के उन गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देना शुरू करता है जिनमें पढ़ाई की लगन और काबलियत है लेकिन जिनके पास संसाधनों का अभाव है। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि विकास बहल इस कथानक को कैसे और किस तरह से दर्शकों के सामने परोसते हैं जिससे उन्हें व ऋतिक रोशन को सफलता मिल सके।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com