बॉलीवुड के इन सितारों के दीवाने है ये हॉलीवुड स्टार्स

By: Kratika Fri, 06 Apr 2018 1:39:38

बॉलीवुड के इन सितारों के दीवाने है ये हॉलीवुड स्टार्स

बॉलीवुड की प्रसिद्धि के बारे में कौन नहीं जानता। बॉलीवुड के दीवाने तो दुनिया में चारों ओर फैले हुए हैं। और ऐसे ही कई दीवाने है इन बॉलीवुड स्टार्स के। भारत में बॉलीवुड स्टार्स के प्रति दीवानगी तो इसी बात से पता चलती है कि यहाँ इन स्टार्स के मंदिर तक बने हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हॉलीवुड स्टार्स भी बॉलीवुड के दीवाने हैं। जी हाँ कई ऐसे बड़े हॉलीवुड स्टार्स हैं जो बॉलीवुड स्टार्स को पसंद करते हैं। आज हम आपको उन्हीं हॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही हॉलीवुड स्टार्स और उनकी बॉलीवुड के प्रति दीवानगी को।

hollywood,bollywood,bollywood celebs,hollywood celebs,entertainment ,बॉलीवुड,हॉलीवुड,बॉलीवुड के दीवाने

* जेरार्ड बटलर - प्रियंका चोपड़ा :
हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर जब एक बार इंडिया आए थे, तब वो बी-टाउन की एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा से मिले और तभी से उनके फैन हैं। खबरों में तो ये भी बताया गया कि जेरार्ड ने अपने घुटनों पर बैठकर प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज़ भी किया।

hollywood,bollywood,bollywood celebs,hollywood celebs,entertainment ,बॉलीवुड,हॉलीवुड,बॉलीवुड के दीवाने

* सिल्वेस्टर स्टेलॉन -सलमान खान :
जब हमारे दिलदार भाईजान ने ट्विटर पर हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन को फॉलो करने के लिए कहा। तो इसके बदले में सिल्वेस्टर ने आभार जताते हुए लिखा, " मैं आपके इस कॉम्पलिमेंट के लिए आपको धन्यवाद देता हूँ। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करना चाहिए।"

hollywood,bollywood,bollywood celebs,hollywood celebs,entertainment ,बॉलीवुड,हॉलीवुड,बॉलीवुड के दीवाने

* डेनियल रेडक्लिफ - शाहरुख़ खान :
'हैरी पॉटर सीरीज' के हैरी यानी कि डेनियल रेडक्लिफ बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान के बड़े फैन हैं। डेनियल ने कहा भी था कि "शाहरुख़ खान ब्रिटेन में बहुत मशहूर हैं। मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूँ। वे स्टाइल और क्लास के पर्याय हैं।"

hollywood,bollywood,bollywood celebs,hollywood celebs,entertainment ,बॉलीवुड,हॉलीवुड,बॉलीवुड के दीवाने

* जीन क्लाउड वैन - ऐश्वर्या राय :
बेल्जियन एक्टर जीन क्लाउड वैन को बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय खूब भाती हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा भी था कि 'वो एक बेहतरीन कलाकार और को-स्टार हैं जैसा कि वो हमेशा चाहते थे।'

hollywood,bollywood,bollywood celebs,hollywood celebs,entertainment ,बॉलीवुड,हॉलीवुड,बॉलीवुड के दीवाने

* क्रिस्टीन स्टीवर्ट - ऋतिक रोशन :
हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, हॉलीवुड अदाकारा क्रिस्टीन स्टीवर्ट ने कहा था कि, अगर वो लड़का होती तो वो ऋतिक रोशन की तरह दिखना पसंद करती। इसके अलावा क्रिस्टीन ने ये भी कहा कि वो ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहेंगी। वो बहुत ही अच्छे एक्टर हैं।

hollywood,bollywood,bollywood celebs,hollywood celebs,entertainment ,बॉलीवुड,हॉलीवुड,बॉलीवुड के दीवाने

* रॉबर्ट पेटिंसन - शाहरुख़ खान :
पॉपुलर फिल्म 'ट्वीलाइट' के इस एक्टर से जब पूछा गया कि वो कोई हिंदी फिल्म देखते हैं, तब उन्होंने कहा, "हाँ मैंने 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' देखी है। मुझे लगता है वो बेहतरीन हिंदी फिल्मों में से एक थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख़ में उन्हें अलग ही चार्म नजर आता है वो उनके फेवरेट एक्टर हैं।

hollywood,bollywood,bollywood celebs,hollywood celebs,entertainment ,बॉलीवुड,हॉलीवुड,बॉलीवुड के दीवाने

* टॉम क्रूज़ - सोनम कपूर :
हॉलीवुड के जाने-माने एक्टर टॉम क्रूज़ बॉलीवुड की फैशन आइकॉन सोनम कपूर के बड़े फैन हैं। ख़बरों के अनुसार, टॉम ने खुद ये कहा था कि अगर किसी बॉलीवुड फिल्म में उन्हें सोनम के अपोजिट कास्ट किया जाता है तो वो बिल्कुल मना नहीं करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com