... फिर भी हमारे ‘बाहुबली’ से पीछे ही है ‘एवेंजर्स एंडगेम’
By: Geeta Tue, 30 Apr 2019 2:20:33
भारत में 26 अप्रैल को प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के ओपनिंग रिकॉर्ड 52.25 करोड़ को तोड़ते हुए 53.25 करोड़ का कारोबार किया। इस कारोबार में उसने अकेले मुम्बई से 14 करोड़, दक्षिण भारत से 16 करोड़ और शेष उत्तर भारत से 23.25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इतनी कमाई करने के बाद भी ‘एवेंजर्स एंडगेम’ हमारे ‘बाहुबली-2’ से बहुत पीछे रह गई है। ‘बाहुबली-2’ ने अपने प्रदर्शन के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ की कमाई की थी। तुलनात्मक दृष्टि से देखा जाए तो ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने बाहुबली-2 के मुकाबले केवल 40 प्रतिशत कमाई पहले दिन की है।
बाहुबली-2 ने 58 करोड़ का कारोबार तेलुगू से, 41 करोड़ का कारोबार हिन्दी से, 26 करोड़ तमिल व मलयालम भाषा में पहले दिन किया था। इस तरह से उसने पहले दिन 125 करोड़ की कमाई की थी। ‘एवेंजर्स एंड गेम’ को भी भारत में चार भाषाओं हिन्दी, अंग्र्रेजी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित किया गया है और पहले दिन इसकी कमाई 53.25 करोड़ रही है। यह बाहुबली-2 से 71.75 करोड़ कम है। हॉलीवुड की सुपरहीरोज फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत में अपने प्रदर्शन के साथ ही ऐसी बम्पर कमाई की है, जो इससे पहले किसी हॉलीवुड या बॉलीवुड फिल्म को भी नसीब नहीं हुई है। फिल्म ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड जमींदोज कर दिए। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 53.25 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार और रविवार को भी करीब-करीब इतना ही कारोबार करते हुए प्रथम तीन दिन में 157 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके इतिहास बना दिया है। पहले 3 दिन लगातार 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। कहा जा रहा है कि यह आने वाले 4 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 120 से ज्यादा का कारोबार करते हुए 7 दिन में 300 करोड़ का कारोबार करने में वाली भारत में पहली हॉलीवुड फिल्म बन जाएगी।