‘एवेंजर्स एंडगेम’: दूसरे शुक्रवार को फिर आया उछाल, कुल कारोबार. . . .

By: Geeta Sun, 05 May 2019 10:06:43

‘एवेंजर्स एंडगेम’: दूसरे शुक्रवार को फिर आया उछाल, कुल कारोबार. . . .

सुपरहीरोज से सजी मार्वल की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने हॉलीवुड की अन्य फिल्मों के लिए भारत में एक बैंचमार्क स्थापित कर दिया है जिसे पार करना अब हॉलीवुड की फिल्मों का पहला कदम होगा। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने एक सप्ताह के प्रदर्शन में भारत में 265 करोड़ का कारोबार करके नया इतिहास लिखा है। आने वाले समय में प्रदर्शित होने वाली हॉलीवुड फिल्मों के सामने हमेशा यह आंकड़ा टारगेट रहेगा। हालांकि यह बहुत मुश्किल है इस आंकड़े को कोई दूसरी हॉलीवुड फिल्म तोड़ पाए।

avengers endgame,avengers endgame box office report,avengers box office collection,hollywood,entertainment ,एवेंजर्स एंडगेम,एवेंजर्स एंडगेम की भारत में कमाई,एवेंजर्स एंडगेम हॉलीवुड,एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

इस फिल्म ने भारत में अपने दूसरे सप्ताह की शानदार शुरूआत की है। गुरुवार को 7वें दिन 16 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली एवेंजर्स एंडगेम ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। गुरुवार के मुकाबल कारोबार में उछाल आया है। इसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले शनिवार से मंगलवार तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 80 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं का ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ के पार करने में सफल हो जाएगी। शनिवार व रविवार को छुट्टी है और सोमवार को देश के कुछ प्रदेशों में लोकसभा चुनावों के चलते अवकाश है जिसके कारण इस फिल्म के कारोबार में वृद्धि होगी और मंगलवार को देशभर में परशुराम जयन्ती का अवकाश है।

avengers endgame,avengers endgame box office report,avengers box office collection,hollywood,entertainment ,एवेंजर्स एंडगेम,एवेंजर्स एंडगेम की भारत में कमाई,एवेंजर्स एंडगेम हॉलीवुड,एवेंजर्स एंडगेम बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘एंडगेम’ को भारत में भी चार भाषाओं में रिलीज किया गया है। भारत में अब तक फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई एंडगेम के हिंदी वर्जन ने भारत में सात दिन में सबसे ज्यादा कमाई का नया कीर्तिमान बना दिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एंडगेम ने एक हफ्ते यानी रिलीज के सात दिन के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 260.40 करोड़ रुपये की कमाई की। यह देश में किसी भी हिंदी फिल्म की सात दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) के नाम दर्ज था। ‘बाहुबली 2’ ने 247 करोड़ की कमाई की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com