‘एवेंजर्स एंडगेम’: दूसरे शुक्रवार को फिर आया उछाल, कुल कारोबार. . . .
By: Geeta Sun, 05 May 2019 10:06:43
सुपरहीरोज से सजी मार्वल की फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने हॉलीवुड की अन्य फिल्मों के लिए भारत में एक बैंचमार्क स्थापित कर दिया है जिसे पार करना अब हॉलीवुड की फिल्मों का पहला कदम होगा। ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने एक सप्ताह के प्रदर्शन में भारत में 265 करोड़ का कारोबार करके नया इतिहास लिखा है। आने वाले समय में प्रदर्शित होने वाली हॉलीवुड फिल्मों के सामने हमेशा यह आंकड़ा टारगेट रहेगा। हालांकि यह बहुत मुश्किल है इस आंकड़े को कोई दूसरी हॉलीवुड फिल्म तोड़ पाए।
इस फिल्म ने भारत में अपने दूसरे सप्ताह की शानदार शुरूआत की है। गुरुवार को 7वें दिन 16 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली एवेंजर्स एंडगेम ने दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। गुरुवार के मुकाबल कारोबार में उछाल आया है। इसे देखते हुए यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले शनिवार से मंगलवार तक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 80 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं का ग्रॉस कलेक्शन 400 करोड़ के पार करने में सफल हो जाएगी। शनिवार व रविवार को छुट्टी है और सोमवार को देश के कुछ प्रदेशों में लोकसभा चुनावों के चलते अवकाश है जिसके कारण इस फिल्म के कारोबार में वृद्धि होगी और मंगलवार को देशभर में परशुराम जयन्ती का अवकाश है।
#AvengersEndgame has shattered two myths: Screen count and release period... Most *Hindi* biggies release in 3500 screens, even 4000 or 4500+ at times, yet those movies don’t achieve the numbers that #AvengersEndgame has amassed in just *seven days* on *2845* screens.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2019
Now #AvengersEndgame is decimating previous records and setting new benchmarks... The audience is thirsting for well-made entertainers, but we rely more on packaging and marketing to do the trick... No wonder, our films misfire too often.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 4, 2019
‘एंडगेम’ को भारत में भी चार भाषाओं में रिलीज किया गया है। भारत में अब तक फिल्म की कमाई रिकॉर्ड तोड़ है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई एंडगेम के हिंदी वर्जन ने भारत में सात दिन में सबसे ज्यादा कमाई का नया कीर्तिमान बना दिया। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एंडगेम ने एक हफ्ते यानी रिलीज के सात दिन के अंदर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 260.40 करोड़ रुपये की कमाई की। यह देश में किसी भी हिंदी फिल्म की सात दिन में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई का नया रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (हिंदी वर्जन) के नाम दर्ज था। ‘बाहुबली 2’ ने 247 करोड़ की कमाई की थी।