जुमांजी-2 ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, कहीं नहीं छूती ‘टाइगर’ की सफलता
By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Jan 2018 1:27:44
हॉलीवुड फिल्मों को लेकर वैश्विक स्तर पर दर्शक कितने क्रेजी होते हैं इसका ताजा उदाहरण चार सप्ताह पूर्व हुई फिल्म जुमांजी-2 की व्यापक सफलता को देख कर लगाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने पूरे विश्व में 3293 करोड़ का कारोबार करके स्वयं को सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म साबित किया है। इस वक्त यह कमाई के मामले में पहले नंबर है।
निर्देशक जेक काडसन निर्देशित यह फिल्म अमेरिका में 22 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई थी और भारत में यह फिल्म 29 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई। भारत में ‘टाइगर जिंदा है’ की सफलता भी इस फिल्म की सफलता को रोकने में कामयाब न हो पाई। अमेरिका में इस फिल्म ने 1549 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है और भारत सहित विश्व के अन्य देशों से इसने 1744 करोड रुपये की कमाई की है। इस फिल्म को हर वर्ग के दर्शकों ने पसन्द किया है।
जुमांजी-2 से पहले सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म वर्ष 2009 में आई निर्देशक जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ रही थी, जिसने पूरे विश्व में 2783.9 करोड़ का कारोबार करके एक रिकॉर्ड स्थापित किया था। इस समय यह फिल्म सर्वाधिक कमाई के मामले में दूसरे नम्बर पर आती है।
विश्व में सर्वाधिक कमाई के मामले में तीसरे पर फिल्म ‘टाइटैनिक’ आती है। पूरी तरह प्रेम से सराबोर इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन वर्ष 1997 में वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया था। जेक और रोज के रोमांस में डूबी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2208.3 करोड़ की कमाई की थी। 90 के दशक की यह फिल्म कमाई के मामले में पहले पायदान पर थी लेकिन अब यह फिल्म तीसरे स्थान पर है।