Oscars 2018 : आॅस्कर समारोह में वाइन ग्लास थामें कुर्सियां पर चढ़ी नजर आईं जेनिफर लॉरेंस

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Mar 2018 3:50:39

Oscars 2018 : आॅस्कर समारोह में वाइन ग्लास थामें कुर्सियां पर चढ़ी नजर आईं जेनिफर लॉरेंस

अमेरिकी अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस यहां 90वें एकेडमी अवार्ड्स समारोह में एक हाथ में वाइन का ग्लास थामे और दूसरे हाथ से गाउन को पकड़े हुए कतार में लगी कुर्सियों पर चढ़कर अपनी सीट ढूंढती नजर आईं। लॉरेंस (27) चमकदार डियोर गाउन और हाई हील्स में बेहद दिलकश लग रही थीं। हाई हील, वाइन और कुर्सी पर चढ़े होने के बावजूद उन्होंने अपना संतुलन बनाया हुआ था।

वेबसाइट 'फॉक्सन्यूज डॉट कॉम' के मुताबिक, डॉल्बी थिएटर में आयोजित समारोह में लॉरेंस एक कुर्सी पर चढ़कर अपनी सीट की ओर बढ़ती देखी गईं। उन्होंने अपने फ्लोर लेंथ गाउन को एक हाथ से पकड़ कर थोड़ा ऊपर कर रखा था, जबकि दूसरे हाथ में वाइन भरा ग्लास थाम रखा था।

oscars 2018,jennifer lawrence,90th academy awards,hollywood ,ऑस्कर पुरस्कार समारोह,ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2018,जेनिफर लॉरेंस

फिल्म 'रेड स्पैरो' की अभिनेत्री साल 2013 में फिल्म 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' के लिए ऑस्कर ट्राफी ग्रहण करने जाते समय फिसलकर मंच पर गिर पड़ी थीं।

oscars 2018,jennifer lawrence,90th academy awards,hollywood ,ऑस्कर पुरस्कार समारोह,ऑस्कर पुरस्कार समारोह 2018,जेनिफर लॉरेंस

इस साल लॉरेंस और जोडी फोस्टर ने फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' के लिए अभिनेत्री फ्रांसिस मैकडोरमैंड को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की ऑस्कर ट्राफी प्रदान की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com