Hina Khan के 'Bhasoodi' सॉन्ग ने मचाया धमाल, YouTube पर दूसरे नंबर पर कर रहा है ट्रेंड

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 July 2018 1:43:57

Hina Khan के 'Bhasoodi' सॉन्ग ने मचाया धमाल, YouTube पर दूसरे नंबर पर कर रहा है ट्रेंड

हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो 'भसूड़ी' (Bhasoodi) लॉन्च हो गया है। यूट्यूब पर गाना रिलीज होते ही लोगों इस गाने की काफी तारीफ कर रहे हैं। गाने YouTube पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।14 घंटे पहले रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 46 लाख से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके है। हिना खान की 'भसूड़ी' को सोनू ठुकराल ने गाया है। वहीं, परधान ने रैप किया है। गाने के वीडियो में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो एक साथ दो-दो लड़कों को डेट करती है, उनसे महंगे तोहफे लेती है पर मौका मिलते ही एक अमीरजादे के साथ चली जाती है।

म्यूजिक वीडियो में सोनू अपने फोन से हिना खान को फोन करते हैं और उनके दोस्त भाभी बोलते हुए कहते हैं, 'क्या हुआ भाई, भाभी फोन नहीं उठा रहीं?' इसके बाद सोनू काफी परेशान हो जाते हैं। पूरा गाना ही काफी शानदार तरीके से कहानी के रूप में नरेट किया गया है। बता दें टीवी इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिसे हर घर के सीरियल देखने वाले दर्शक पसंद करते हैं। बिग बॉस सीजन 11 में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची हिना खान ने अपने अदाओं और खेल के अंदाज से फिनाले राउंड तक पहुंची और रनरअप भी रहीं। स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली हिना अब वीडियो सॉन्ग में जबदस्त तरीके से वापसी कर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com