ट्रांसपरेन्ट गाउन में हिना खान का कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, कैमरामैन की निगाहें थमीं

By: Geeta Thu, 16 May 2019 11:10:53

ट्रांसपरेन्ट गाउन में हिना खान का कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू, कैमरामैन की निगाहें थमीं

कांस फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन 15 मई को भारतीय टीवी जगत की जानी मानी अदाकार हिना खान ने अपना दमदार डेब्यू किया। छोटे पर्दे के बड़े सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ फेम हिना खान जब रेड कारपेट पर उतरीं तो सबकी नजरें उन पर थम गईं।

2019 cannes film festival,french riviera,hina khan,hina khan at cannes 2019,hina khan at french riviera,hina khan cannes 2019 look,hina khan cannes 2019 outfit,hina khan cannes pictures,hina khan cannes red carpet debut ,कांस फिल्म फेस्टिवल,हिना खान,हिना खान कांस फिल्म फेस्टिवल

हिना ने इंटरनेशनल डिजाइनर जाइद नक्कड के कलेक्शन का डीप नेक ट्रांसपरेन्ट ग्रे गाउन पहना हुआ था। इस लुक के लिए उन्होंने लाइट मेकअप के साथ पीच कलर की लिपस्टिक लगाई थी और बाल बांध रखे थे। हिना खान के एक्सेसरीज के रूप में केवल खूबसूरत सी ईयररिंग्स पहने हुए नजर आ रही थीं। हिना इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

View this post on Instagram

#Cannes2019 @festivaldecannes

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

View this post on Instagram

#Cannes2019

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

खुद हिना ने भी अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वो वहां मौजूद सभी कैमरामैन को पोज दे रह हैं। फोटो शेयर करते हुए हिना ने लिखा है, कांस 2019 ये सिर्फ एक तस्वीर नहीं बल्कि भगवान का इशारा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com