हैप्पी बर्थ डे अमृता राव
By: Megha Wed, 07 June 2017 1:24:34
बॉलीवुड की खुबसुरत अदाकारा अमृता राव का आज जन्म दिन है I अमृता का जन्म 7 जून 1981 को मुंबई मे ही हुआ था I इनके पिता एक ऐड एजेंसी के मालिक है I अमृता ने अपनी स्कूलिंग केनोसा कॉन्वेंट गर्ल्स स्कूल से की। सोफिया कॉलेज से अमृता ने साइक्लोजी में ग्रेजुएशन किया। अमृता ने 17 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी इसी वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पाईं। अमृता ने पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाने की सोची।
इनकी पहली फिल्म थी अब के बरस (2002) से अपने फ़िल्मी कैरिएर की शुरुआत की
थी I इस फिल्म मे इन्हें लोगो ने कम ही पसंद किया था, 2003 मे इश्क विश्क
की I 2006 मे विवाह फिल्म से इनको सफलता हासिल हुई जिसमे पूनम के किरादर
को लोगो ने काफी सराहा था I
इनकी सफलता का सफर
1. इश्क विश्क
2. विवाह
3. मे हूँ ना
4. मस्ती
5. माय नेम इस एंथनी गोंजल्वेज़
6. वेलकम तो सज्जनपुर
7. जॉली एल एल बी