संजय दत्त ने परिवार संग गणपति का किया विसर्जन, देखें तस्वीरे और वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Sun, 16 Sept 2018 09:03:14

संजय दत्त ने परिवार संग गणपति का किया विसर्जन, देखें तस्वीरे और वीडियो

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने आज अपने पूरे परिवार के साथ गणपति विसर्जन किया। इस दौरान उनकी पत्नी मान्यता दत्त, बेटा शाहरान दत्त और बेटी इकरा दत्त मौजूद रहीं। इस बार संजय दत्त ने अपने घर में तीन दिन का गणपति रखा था। बॉलीवुड सितारे इस त्योहार को बड़े धूम धाम के साथ मना रहे हैं। बीते रोज़ मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह साड़ी पहने नज़र आई थीं और गणपति उनके घर में विराजमान थे। आपको बता दें कि सलमान खान की बहन ने इस बार गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम अपने घर पर रखा था। गणपति की पूजा में उनके घर पर कई लोग पहुंचे जिनमें रिश्तेदार से लेकर सिनेमा के दिग्गज सितारे तक शामिल हैं। खास बात ये है कि अर्पिता की गणेश पूजा में उनके मायके की तरफ से तमाम लोग मौजूद रहें, जिनमें भाई सलमान खान, अरबाज़ खान, सोहेल खान, पिता सलीम खान और मां सलमा खान शामिल हैं।

ganesh chaturthi 2018,sanjay dutt,maanayata dutt,ganesh visarjan,video,photos ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश विसर्जन,संजय दत्त,मान्यता दत्त

ganesh chaturthi 2018,sanjay dutt,maanayata dutt,ganesh visarjan,video,photos ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश विसर्जन,संजय दत्त,मान्यता दत्त

ganesh chaturthi 2018,sanjay dutt,maanayata dutt,ganesh visarjan,video,photos ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश विसर्जन,संजय दत्त,मान्यता दत्त

शिल्पा शेट्टी ने बप्पा का किया विसर्जन, ढोल-नगाड़ों की धुन पर पति राज संग जमकर झूमीं

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने घर पर गणपति की स्थापना की। फिर पूजा पाठ कर खूब धूम धड़ाके से बप्पा का विसर्जन किया। गणपति विसर्जन के दौरान शिल्पा शेट्टी का पूरा परिवार और करीबी लोग मौजूद रहे। इस दौरान शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को भी स्पॉट किया गया। तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, बेटा वियान और शमिता शेट्टी को आप देख सकते हैं। शिल्पा शेट्टी ने इस दौरान जमकर डांस किया। राज कुंद्रा ने भी उनका बखूबी साथ दिया। विसर्जन के दौरान शिल्पा ने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी तो वहीं राज कुंद्रा ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ था। दोनों ने साथ में भगवान गणेश की आरती की। ढोल नगाड़ों की थाप पर शिल्पा शेट्टी ने ठुमके लगाए।

ganesh chaturthi 2018,sanjay dutt,maanayata dutt,ganesh visarjan,video,photos ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश विसर्जन,संजय दत्त,मान्यता दत्त

ganesh chaturthi 2018,sanjay dutt,maanayata dutt,ganesh visarjan,video,photos ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश विसर्जन,संजय दत्त,मान्यता दत्त

आरती करते हुए कटरीना ने कर दी गलती

हर साल की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी का पर्व सलमान खान के परिवार ने बड़ी धूम-धाम से मनाया। पिछले 14 साल से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में गणपति की स्थापना हो रही थी। लगभग पहली बार बीते साल खान परिवार ने यह फैसला लिया कि बप्पा सलमान खान के घर नहीं बल्कि अर्पिता के घर पधारेंगे। असल में गणपति पूजा का वक्त अर्पिता का सबसे पसंदीदा समय है, जिस कारण खान परिवार ने यह फैसला लिया था। अर्पिता के घर बप्पा के दर्शन करने मलाइका अरोड़ा, सलीम खान, सलमान खान, हेलेन, सलमा खान, सोहेल खान, कटरीना कैफ, अमृता अरोड़ा, अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी पहुंचीं।

यहां हुई पूजा-अर्जना में कटरीना Katrina Kaif ने पूरे जोर-शोर से हिस्‍सा लिया। लेकिन गणपति बप्‍पा की आरती करते हुए कटरीना ने कुछ ऐसी गलती कर दी कि वह सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्‍से का शिकार हो गई हैं। दरअसल कटरीना कैफ ने गणपति की आरती सीधी नहीं उल्‍टी दिशा में की। इसी के बाद कटरीना सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्‍से का शिकार हो गई हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com