'गंदी बात 3' : लिफ्ट में फिल्माया गया इंटीमेट सीन हुआ लीक, वीडियो हुआ वायरल
By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 July 2019 09:59:36
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज गंदी बात 3 (Gandii Baat 3 Trailer) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। वही इसके साथ ही इस सीरिज का एक सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है। ये सीन शीवा राणा और ललित बिष्ट के बीच एक लिफ्ट के भीतर शूट किया जा रहा था। ये दोनों लिफ्ट में मेक-आउट करते नजर आ रहे हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस लीक हुए वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे थे। ऐसे में अभिनेत्री शीवा राणा ने इसपर दुख जताते हुए कहा कि मैं इस सीन के लीक होने से थोड़ी परेशान हूं क्योंकि मैं चाहती थी कि लोग इस सीन को व्यवस्थित तरीके से देखें ताकि उन्हें पता चल सके कि इसे क्यों शूट किया गया है। हालांकि अब यह इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और अब कुछ भी नहीं किया जा सकता है। मैं केवल यही कह सकती हूं कि मैं दुखी हूं।
वहीं स्पॉटबॉय से बात करते अभिनेता ललित बिष्ट ने कहा कि जब से मुझे इस क्लिप के बारे में पता चला है, तब से मैं काफी दुखी हूं। शुरूआत में तो मैं काफी परेशान था लेकिन अब मैं इतना असहज महसूस नहीं कर रहा हूं क्योंकि यह एक शूटिंग थी न कि मेरी निजी जिंदगी। यह गंदी बार 3 सीरीज का केवल एक सीन है, जिसको परफॉर्म करने पर मुझे कोई शर्म नहीं है ।' ललित ने यह भी बताया है कि इस सीन को शूट करते समय वो पूरी तरह से कम्फर्टेबल थे।
आपको बता दे, गंदी बात 3 एक एडल्ड वेब सीरिज है। गंदी बात 3 के ट्रेलर में सेक्स और बोल्ड सीन्स की भरमार है। गंदी बात के ट्रेलर में लेस्बियन रोमांस के साथ सेक्सी और बोल्ड सीन्स भरे हुए हैं। वेब सीरिज गंदी बात 3 का स्ट्रीमिंग 27 जुलाई से होने जा रही हैं। इतना ही नहीं गंदी बात 3 का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है। इससे पहले साल 2019 की शुरुआत में ही गंदी बात सीजन 2 लॉन्च किया गया था। जिसे खूब देखा और पसंद किया है।
दरअसल, फिल्म गंदी बात 3 का ट्रेलर इस बार बोल्डनेस की सारी हदें पार करता हुआ नजर आ रहा है। गंदी बात 3 के इस करीब 2 मिनट 50 सेकेंड के वीडियो में सेक्सी और न्यूड सीन्स के अलावा गालियों की भी भरमार है।