इस हीरोइन के लिए फिल्म मेकर्स को शूटिंग के दौरान रखने पड़े थे 200 बाउंसर्स

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Jan 2018 3:42:33

इस हीरोइन के लिए फिल्म मेकर्स को शूटिंग के दौरान रखने पड़े थे 200 बाउंसर्स

हर बॉलीवुड स्टार को पुलिस प्रोटेक्शन नही देती है तो ऐसे में उन्हें अपने लिए प्राइवेट बाउंसर हायर करने पड़ते है जो उनकी सुरक्षा का काम करते है और वो उनकी रक्षा बखूबी पूरी मेहनत के साथ करते भी है, आपने कई स्टार्स के पास कितने गार्ड देखे है? कई बार देखा जाता है कि फैन्स की दीवानगी की वजह से स्टार्स को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

nayanthara,south indian actress,gossips,entertainment ,एक्ट्रेस नयनतारा,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

कुछ दिनों पहले साउथ की एक अभिनेत्री के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। जहाँ फैन को देखकर स्टार खुश होते है वहीं इस अभिनेत्री ने जो किया उसे देखकर आप कहोगे की ऐसा करना जरूरी होता है। जब सिचुएशन ऐसी हो जाती है। जिस स्टार्स की हम बात कर रहे है वह और कोई नहीं बल्कि साउथ की सबसे हॉट और मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा है। जिनकी ख़ूबसूरती के चर्चे साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में होते हैं। नयनतारा की फिल्मों को पूरे देश में पसंद किया जाता है।

nayanthara,south indian actress,gossips,entertainment ,एक्ट्रेस नयनतारा,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

बता दे कुछ दिन पहले दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा अपनी तमिल फिल्म 'वेलइक्करन' की शूटिंग के लिए राजस्थान के अजमेर और किशनगढ़ में आई थी। फिल्म का एक गाना भी यहीं पर शूट किया गया था। शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर हीरोइन के साथ एक चीज ऐसी हुई जिसके बारें में आप जान कर चौक जहोंगे। फिल्म की हॉट हीरोइन नयनतारा को देखने के लिए लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि फिल्म मेकर्स ने नयनतारा की सिक्योरिटी में 200 बाउंसर्स तैनात किए हैं जो कि काफी बड़ी बात है।

nayanthara,south indian actress,gossips,entertainment ,एक्ट्रेस नयनतारा,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन

नयनतारा सभी की इतनी पसंदीदा और फेमस अभिनेत्री है कि उनकी एक झलक पाने को हज़ारों फैन्स की भीड़ उमड़ जाती है। उन्हें प्रभुदेवा से बेहद मोहब्बत थी इसलिए उन्होंने प्यार के लिए अपना धर्म बदला ताकि वो और प्रभु दोनों ही एक हो जाए हालाँकि दोनों का रिश्ता कुछ ही समय बाद खत्म भी हो गया। इसके बाद दोनों अपने अपने करियर में काफी आगे बढ़ गये।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com