पहली बार मीडिया के सामने आईं प्रिया प्रकाश अपनी पॉपुलैरिटी को लेकर बोली ये बात

By: Priyanka Maheshwari Tue, 13 Feb 2018 5:57:35

पहली बार मीडिया के सामने आईं प्रिया प्रकाश अपनी पॉपुलैरिटी को लेकर बोली ये बात

मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश देश ही नहीं विदेश में भी काफी पॉपुलर हो गई हैं। प्रिया प्रकाश वारियर 24 घंटे में इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि लोग उनके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। इस एक दिन में प्रिया को सनी लियोनी, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और जाह्नवी कपूर तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रिया को इन सब हीरोइनों से ज्यादा सर्च किया गया।

entertainment,priya prakash varrier ,प्रिया प्रकाश वारियर

इंटरनेट सेंसेशन बनने के बाद प्रिया पहली बार मीडिया के सामने आईं और अपनी पॉपुलैरिटी को लेकर बात की। प्रिया ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। समझ नहीं आ रहा कि लोगों के इस प्यार को कैसे संभालूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैंने ये सब कभी नहीं सोचा था।' वीडियो की शूटिंग को लेकर प्रिया ने कहा, 'डायरेक्टर चाहते थे कि मैं अपनी आईब्रो से कुछ अलग करूं। यह एक रोमांटिक गाना था। मुझे एक्सप्रेशन के जरिए प्यार का इजहार करना था। मुझे जो कहा गया मैंने वो कर दिया।' प्रिया ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मुझे लोग डेट पर जाने के लिए रिक्वेस्ट करने लगे। 18 साल की प्रिया बीकॉम फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हैं और सिंगल भी। उनका मिंगल होने का कोई इरादा नहीं है। इस बारे में प्रिया ने कहा, 'मेरी लाइफ में अभी कोई भी स्पेशल पर्सन नहीं है।' प्रिया आगे कहती हैं, 'मैं अभी अपनी पढ़ाई और सपनों को पूरा करना चाहती हूं। वैलेंटाइन पर मैं अपने कॉलेज में रहूंगी। मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रही हूं। क्योंकि मैं गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती हूं।' बता दें कि प्रिया बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करना चाहती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com