नेटफिलिक्स पर होगा प्रियंका चोपड़ा की ‘फायरब्रांड’ का प्रीमियर

By: Geeta Fri, 15 Feb 2019 7:06:44

नेटफिलिक्स पर होगा प्रियंका चोपड़ा की ‘फायरब्रांड’ का प्रीमियर

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनकी माँ मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) के प्रोडक्शन की मराठी फिल्म ‘फायरब्रांड (Firebrand)’ का प्रीमियर नेटफिलिक्स (NetFlix) पर 22 फरवरी 2019 को होगा। इसका प्रीमियर 190 देशों में किया जाएगा। फिल्म में उषा जाधव, गिरीश कुलकर्णी, सचिन खेडकर और राजेश्वरी सचदेव जैसे अर्वाड विनिंग मराठी सितारे हैं। इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अरुणा राजे ने किया है। प्रियंका (Priyanka Chopra) और मधु चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है।

firebrand netflix film marathi movie priyanka chopra firebrand,netflix,netflix india,priyanka chopra ,प्रियंका चोपड़ा,मधु चोपड़ा,नेटफिलिक्स,फायरब्रांड,प्रियंका चोपड़ा की खबरे हिंदी में

प्रीमियर को लेकर निर्मात्री मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अलग बात कही है। मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) ने कहा है कि ‘‘हमारी फिल्म फायरब्रांड को एंगेजिंग और पावरफुल स्टोरी के साथ-साथ प्रतिभाशाली एक्टर्स की टुकड़ी के साथ पैक किया गया है और हम रियल में एक्साइटेड हैं कि हमारी यह कहानी नेटफिलिक्स के जरिये लाखों लोगों तक पहुंचेगी।’’

वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने कहा है कि, ‘डिजिटल युग ने हमारे द्वारा देखे जाने वाले कंटेंट को बदल दिया है। आज स्टोरी ही किंग है और दर्शक सभी प्रकार के जोनर के लिए ओपन है। यह कहानी दूर-दूर तक दर्शकों तक पहुंचाने के योग्य है और मैं इसे नेटफिलिक्स पर लाकर रोमांचित हूँ। हम ऐसे कंटेंट के लिए स्क्रॉल करते हैं जो हमारे मूड को अपील करता है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com