रजनी सर के साथ पर्दा साझा करना मेरी खुशनसीबी : हुमा कुरैशी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 03 Mar 2018 1:54:53

रजनी सर के साथ पर्दा साझा करना मेरी खुशनसीबी : हुमा कुरैशी

दो वर्ष पूर्व ‘कबाली’ देने वाले रजनीकांत एक बार फिर से अपने दर्शकों के सामने माफिया डॉन के रूप में परदे पर मिलने आ रहे हैं। जब भी रजनीकान्त ने माफिया डॉन की भूमिका परदे पर निभाई है दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में देखी जाती है। फिल्म का पहला दिन और पहला शो हाउसफुल से शुरू होता है। हाल ही में फिल्म 'काला कालीकरण' का दमदार टीजर रिलीज हो गया है। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को निर्देशक रंजीत ने डायरेक्ट किया है। रजनीकांत की स्टाइल और डायलॉग से लबरेज तमिल भाषा के इस टीजर को यूट्यूब पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इतना ही नहीं, यह यूट्यूब ट्रेंडिंग में नंबर 1 पोजिशन पर बना हुआ है। 'काला' टीजर को तमिल में ही नहीं, बल्कि तेलगु और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। वही फिल्म की अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि सुपरस्टार रजनीकांत के साथ पर्दा साझा करना उनकी खुशनसीबी है।

rajinikanth,huma qureshi,nana patekar,kaala ,रजनीकांत,काला कालीकरण,हुमा कुरैशी,नाना पाटेकर

रजनीकांत और नाना पाटेकर के साथ काम करने के अनुभव का जिक्र करते हुए हुमा ने कहा, "मैंने पहली बार रजनी और नाना सर के साथ काम किया है और वे अद्भुत कलाकार हैं। रजनी सर फिल्म उद्योग में सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उनके साथ पर्दा साझा करना मेरी खुशनसीबी है।"

हुमा ने यह बात शुक्रवार को जूम होली पार्टी के दौरान कही। इस मौके पर उर्वशी रौतेला, मनीष पॉल, मंजरी फड़नीस और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी मौजूद थे।

ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया के बारें में हुमा ने कहा कि वह बेहद खुश हैं और दर्शकों से मिल रहे प्यार के लिए खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com