झूमा भाभी बनकर आ रही हैं बिग बॉस फेम मोनालिसा, बिंदास अंदाज में दिखेंगी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Apr 2018 8:14:18

झूमा भाभी बनकर आ रही हैं बिग बॉस फेम मोनालिसा, बिंदास अंदाज में दिखेंगी

भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और 'बिग बॉस-10' में नजर आ चुकीं मोनालिसा अपने नए अंदाज में वापसी करने के लिए तैयार हैं। मोनालिसा बंगाली डिजिटल शो ‘दुपूर ठकुरपो’ के दूसरे सीजन में दर्शकों को एक बार फिर अपनी सेक्सी भाभी अवतार से फिर अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है।
मोनालिसा झुमा भाभी के किरदार में दिखेंगी और यह सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म होईचोई पर देखा जा सकेगा। मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस सीरीज का टीजर शेयर किया है, और इशारा कर दिया है कि वे हॉट अंदाज में नजर आएंगी। टीजर देखने के बाद मोना के प्रशंसक उन्हें सेक्सी भाभी के अवतार में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मोना लिसा का यह शो बंगाली शो और फिल्मों के लिए प्रसिद्ध डिजिटल प्लेटफार्म होईचौई पर प्रसारित किया जाएगा।

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

दुपुर ठाकुरपो 2’ में कुछ युवा होंगे जो झूमा भाभी को पसंद करते हैं, और उनको फॉलो करते हैं। मोनालिसा ने इस शो के टीजर के साथ ही शो की कई तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली हैं। मोनालिसा इन सभी तस्वीरों में कमाल की लग रही हैं, और उन्होंने अपने इरादे भी साफ कर दिए हैं। मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिश्वास है। वे लगभग 125 से ज्यादा भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं। लेकिन 'बिग बॉस-10' में उनकी पारी ने उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाने का काम किया। मोनालिसा ने शो के दौरान ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी कर ली थी। विक्रांत भी भोजपुरी फिल्मों के एक्टर हैं। देखना यह है कि झूमा भाभी का मोनालिसा का यह किरदार उन्हें किन बुलंदियों तक पहुंचाता है।

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com