‘नागिन-3’ में मौनी रॉय की हो सकती है वापसी, एकता कपूर ने दिया हिंट
By: Geeta Sun, 21 Apr 2019 1:54:11
एकता कपूर के शो ‘नागिन’ ने अभिनेत्री मौनी रॉय को इस कदर लोकप्रियता दिलाई थी कि उन्हें बॉलीवुड से बड़े निर्माताओं के प्रस्ताव आने लगे और उन्होंने एकता कपूर के इस सीरियल के दूसरे और तीसरे सीजन को करने से इंकार कर दिया था। हालांकि मौनी रॉय ‘नागिन-3’ के पहले एपिसोड में नजर आई थीं। हाल ही में मौनी रॉय की जॉन अब्राहम संग ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ नामक फिल्म प्रदर्शित हुई थी, जिसे बॉक्स ऑफिस विशेष सफलता नहीं मिली थी। जबकि गत वर्ष उनकी डेब्यू फिल्म ‘गोल्ड’ का प्रदर्शन हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। टीवी उद्योग में इन दिनों इस बात की चर्चा हो रही है कि मौनी रॉय जल्द ही ‘नागिन-3’ में वापसी कर सकती हैं। वे इसके पहले एपिसोड में दिखाई दी थीं लेकिन बॉलीवुड में काम करने के चलते उन्होंने इस शो को छोड़ दिया था। हालांकि निर्मात्री एकता कपूर ने हाल ही की इंस्टाग्राम पोस्ट में हिंद दी है कि मौनी रॉय इस शो में वापसी कर सकती हैं।
All d #naagin fans ..wear ur seatbelts the craziest finale of d season is coming! dis may Bela is going 2 get help frm a strange benefactor n an unfinished story will reach d most dramatic. End! Ppl who follow d #naagin universe ..SHE IS COMING !!!! #keepguessing #queenofnagins pic.twitter.com/TlKrxkPxFS
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) April 18, 2019
एकता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रोमो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘नागिन के सभी फैन अपने सीटबेल्ट बांध लें। सीजन का सबसे शानदार फिनाले आ रहा है। जो . . . .नागिन यूनिवर्स को फॉलो करते हैं, उनको बता दूं कि वो आ रही है. . . अनुमान लगाते रहिए’। एकता कपूर की इस घोषणा के बाद से ही यह कहा जा रहा है कि नागिन-3 में मौनी रॉय की वापसी हो रही है। ‘नागिन’ दर्शकों के जेहन में मौनी रॉय के अभिनय की वजह से ही छाया हुआ है। हालांकि टीआरपी की दौड़ में इसके तीनों सीजन पहली पायदान पर रहते हैं।