देखिये ही नहीं, इन्हें सुने भी
By: Abhishek Fri, 24 Feb 2017 1:45:13
कंपनीज़ अपने ब्रांड को बाजार में लोगों के सामने अच्छे अच्छे से अच्छा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। तरह तरह के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। आम तोर पर विज्ञापनो में साधारण डायलॉग का इस्तेमाल किया जाता रहा है पर कुछ विज्ञापन ऐसे भी हैं जिनके गाने दिल को छू जाते हैं। आप भी देखिये इन विज्ञापनों के वीडिओज़ को
बजाज चेतक के इस एड में ` गाड़ी बुला रही है सीटी बजा रही है ` गाना
बजता है जो दोस्त मूवी का गाना है। लेकिन इस एड के वीडियो के साथ खूब
फबता है।
लिम्का कोल्ड्रिंक्स के इस एड का गाना ` थकी सी जिंदगी से रुकी सी ज़िन्दगी से कुछ लम्हे चुरा लो न ` आपको जरूर पसंद आएगा।
हीरो मोटोकॉर्प के इस टीवी कमर्शियल में आवाज दी है ए. आर. रहमान ने। ` हम में है हीरो ` जरूर सुनिये इसे भी आप।
LIC के इस सबसे पुराने एड के तो फैन हो ही जाएंगे आप। ` बाबु इन्स्योरेंस करा लो ` गाने को आवाज़ दी है खुद मोहम्मद रफ़ी साहब ने। जरूर सुने।