इन फिल्मो के डिलीटेड सीन भी हंसा हंसा कर लोट पोट कर देंगे आपको
By: Abhishek Mon, 20 Mar 2017 3:42:58
फिल्मों में कई सारे सीन ऐसे होत्ते हैं जिन्हें सेंसर बोर्ड के द्वारा या
एडिटिंग के समय हटा दिया जाता है क्योंकि कई बार ऐसे सीन अनावश्यक रूप से
लंम्बाई बढ़ाते हैं। कई बार अन्य कारण भी होते है जैसे के जनभावना का खयाल
रखते हुए भी इनको मुख्य फिल्म से हटा दिया जाता है। लेकिन इनमे कई सीन
ऐसे हैं जो बहुत मजेदार थे और असल फिल्म में भी होते तो फिल्म की
खूबसूरती और बढ़ जाती। आइये देखये ऐसे ही कुछ मजेदार सीन हंस हंस पागल हो
जायेंगे आप भी :
PK (2014)
2014 में आयी राजकुमार
हिरानी की फिल्म PK जबरदस्त हिट रही थी। आमिर खान और अनुष्का शर्मा की
मुख्य भूमिकाओ वाली इस फिल्म के सारे सीन लाज़वाब थे लेकिन आपको इस फिल्म का
`डांसिंग कार` वाला सीन तो याद होगा , हाँ बिल्कुल हंसा हंसा कर लोट पोट
कर ही देता है ऐसा ही एक सीन था जो डिलीट कर दिया गया
जॉली LLB 2
हल ही में रिलीज़ हुयी इस फिल्म में कोर्ट रूम में होने वाले कई मजेदार सीन फिल्माए गए थे। अक्षय कुमार ने खुद एक सीन अपने ट्वीटर अकॉउंट पारर शेयर किया जो मुख्य फिल्म से डिलीट कर दिया गया था। आप खुडी ही देख लीजिये
ये जवानी है दीवानी
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस
फिल्म का एक मजे दर सीन है जिसमें बनी (रणबीर ) नैना (दीपिका ) के घर जाता
है। देखिये ये मजेदार सीन जो फिल्म से डिलीट कर दिया गया था