क्रिकेट में धमाल करने के बाद अब बॉलीवुड में नजर आने को तैयार युवराज

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Jan 2018 5:26:25

क्रिकेट में धमाल करने के बाद अब बॉलीवुड में नजर आने को तैयार युवराज

कभी टीम इंडिया के महत्त्वपूर्ण बल्लेबाज, क्षेत्ररक्षक और ऑफ स्पिनर के तौर पर ख्यात रहे युवराज सिंह अब क्रिकेट के मैदान में धमाल मचाने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि वे वेब सीरीज के माध्यम से इस क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं।

इंडिया टाइम्स के समाचार के अनुसार 36 साल के युवराज सिंह वेब सीरीज इनसाइड एज के दूसरे सीजन में नजर आएंगे। यह वेब सीरीज अमेजोन प्राइम पर दिखायी जाएगी। इससे पहले इस सीरीज का पहला भाग वर्ष 2017 में अमेजोन प्राइम पर शुरू किया गया था, जिसमें विवेक ओबेराय, अंगद बेदी और ऋचा चड्ढा ने काम किया था। इनके अतिरिक्त इस सीरीज में सिद्धार्थ चतुर्वेदी, सारा जान, तनुज विरवानी, संजय सूरी भी थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com