‘कबीर सिंह’ के सैट पर हुई दुखद घटना, जनरेटर में फंसकर मरा क्रू मेम्बर

By: Geeta Fri, 25 Jan 2019 1:27:53

‘कबीर सिंह’ के सैट पर हुई दुखद घटना, जनरेटर में फंसकर मरा क्रू मेम्बर

उत्तराखण्ड स्थित मसूरी के एक होटल में चल रही शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘कबीर सिंह’ के सैट से एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। समाचारों में कहा जा रहा है कि जिस होटल में इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, वहां पर एक क्रू मेंबर की जनरेटर के पंखे में फंसने से मृत्यु हो गई है। हालांकि उस वक्त फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी। जिस क्रू मेंबर की मौत हुई है उसका नाम रामकुमार बताया जा रहा है और वह उत्तरप्रदेश का रहने वाला था।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक जनरेटर मंगवाया गया था, जिसकी देखभाल के लिए 35 वर्षीय रामकुमार को नियुक्त किया गया था, जो कि देहरादून के शूटिंग समय से ही साथ थे। कुमार स्थानीय चालक दल में से एक थे और देहरादून से एक जनरेटर ऑपरेटर के रूप में फिल्म यूनिट के साथ काम कर रहे थे। वह जनरेटर में पानी के स्तर की जाँच कर रहा था जब उसका मफलर जनरेटर के पंखे के साथ फंस गया और इस प्रक्रिया में, कुमार को भी अंदर खींच लिया गया। कुमार के सिर पर गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया। उन्हें निधन से पहले कुछ घंटों के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। कबीर सिंह की शूटिंग इन दिनों मसूरी के उसी होटल में हो रही है, जहाँ पर यह हादसा हुआ है। हालांकि होटल के अधिकारियों ने इस खबर से इंकार किया है कि उनके होटल में ऐसा कोई हादसा हुआ है।

kabir singh movie,crew member died,shahid kapor,mussorie,entertainment news ,कबीर सिंह, जनरेटर में फंसकर मरा क्रू मेम्बर, मसूरी, शाहिद कपूर, रामकुमार

‘कबीर सिंह’ दक्षिण भारत की सुपर हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिन्दी रीमेक है, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह वंगा कर रहे हैं जिन्होंने मूल फिल्म को निर्देशित किया है।

रामकुमार के परिवार में तीन भाई और एक बहन हैं। फिल्म सिने 1 स्टूडियोज और टी सीरीज फिल्म्स के निर्माताओं ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा है, कि हमें इस घटना से बहुत दुख पहुंचा है। हम श्री रामकुमार के परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति रखते हैं। हम इस दुखद घटना के तुरंत बाद परिवार को समर्थन दे रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com