एक्टिंग के साथ-साथ अब यह काम भी करेंगे कपिल शर्मा, ट्विट कर दी जानकारी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 18 Aug 2018 11:27:47

एक्टिंग के साथ-साथ अब यह काम भी करेंगे कपिल शर्मा, ट्विट कर दी जानकारी

छोटे पर्दे पर कमीडियन के रूप में पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके कपिल शर्मा 'Kapil Sharma' अब फिल्म प्रॉडक्शन में कदम रख चुके हैं। कपिल ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी। कपिल फिल्म 'सन ऑफ मंजीत सिंह Son of Manjeet Singh' लेकर आ रहे हैं। इसे उन्होंने सुमित सिंह के साथ मिलकर प्रड्यूस किया है। फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर विक्रम ग्रोवर हैं। कपिल ने ट्वीट किया कि इसका फर्स्ट लुक जल्द ही आने वाला है।

बता दें कि कपिल काफी समय से लाइम लाइट से दूर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह बीमार थे और विदेश में इलाज करवा रहे थे। हालांकि सोशल मीडिया पर बीच-बीच में कपिल की कुछ तस्वीरें आती रही हैं जिनमें वह काफी डिप्रेस दिखाई दिए और उनका वजन भी बढ़ा हुआ नजर आ रहा था। खबरों की मानें तो वह अपने लुक पर भी काम कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com