दर्शकों ने नकारी ‘भागमती’, 7 दिन और कमाई कुल 9 करोड़

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Feb 2018 12:59:18

दर्शकों ने नकारी ‘भागमती’, 7 दिन और कमाई कुल 9 करोड़

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ी फिल्म देने वाली दक्षिण भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘भागमती’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है। इस फिल्म ने घरेलू और ओवरसीज मार्केट में पिछले एक सप्ताह में लगभग 9 करोड़ की कमाई की है, जो अनुष्का शेट्टी के लिहाज से बहुत कम है।

गत 26 जनवरी को प्रदर्शित हुई यह फिल्म मूल रूप से तेलुगु क्राइम ड्रामा है, जिसमें अनुष्का ने आईपीएस अधिकारी का किरदार निभाया है, जिस पर एक प्रेतात्मा का साया है। यह फिल्म भारत और ओवरसीज के 200 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी। इस फिल्म भारत से ज्यादा व्यवसास ओवरसीज मार्केट में किया है। बताया जा रहा है कि अपने एक सप्ताह के प्रदर्शन में इस फिल्म ओवरसीज मार्केट में लगभग 6 करोड़ और घरेलू मार्केट में लगभग 3.5 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com