फिल्म उद्योग में धमाल मचाने को तैयार ईशान, मालविका

By: Geeta Wed, 28 Mar 2018 07:58:00

फिल्म उद्योग में धमाल मचाने को तैयार ईशान, मालविका

पंकज कपूर की पहली पत्नी और अभिनेता शाहिद कपूर की माँ नीलिमा अजीम के दूसरे पुत्र ईशान खट्टर की फिल्म ‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ का ट्रेलर जारी किया गया था। इस ट्रेलर की बॉलीवुड स्लैब ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है। कहा जा रहा है ‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ दर्शकों को पसन्द आएगी और इस फिल्म के जरिए ईशान अपनी एक ऐसी पहचान बनाने में कामयाब होंगे जो उनकी पहली हिन्दी फिल्म ‘धडक़’ के लिए फायदे का सौदा साबित होगी।

bollywood,ishaan khattar,malavika mohanan,beyond the clouds,beyond the clouds movie,beyond the clouds film,beyond the clouds songs,download beyond the clouds ,बॉलीवुड,ईशान खट्टर,बियोन्ड द क्लाउड्स,पंकज कपूर,शाहिद कपूर,नीलिमा अजीम,धडक़,मालविका मोहनन

आगामी 20 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही ‘‘बियोन्ड द क्लाउड्स’ के निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि फिल्म के कलाकार ईशान खट्टर और मालविका मोहनन अपने दिल छू लेने वाले अभिनय से सभी को प्रभावित करने में सफल होंगे। दोनों कलाकार ईरानी फिल्मकार माजिद मजीदी की भारतीय पृष्ठभूमि पर निर्मित इस फिल्म के साथ अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी किया। फिल्म भाई और बहन की दिल छू लेने वाली कहानी है। जी स्टूजियोज और नमह पिक्र्चस द्वारा निर्मित फिल्म दुनियाभर में 20 अप्रैल को रिलीज होगी। जी स्टूडियोज के बिजनेस प्रमुख सुजय कुट्टी ने कहा, माजिद मजीदी की हर फिल्म रिश्ते, भावनाओं और परिवार पर आधारित होती हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com