बोल्ड सीन के सवाल पर गुस्से से लाल हुई जरीन खान, पत्रकार को जमकर सुनाया

By: Priyanka Maheshwari Fri, 12 Jan 2018 1:44:24

बोल्ड सीन के सवाल पर गुस्से से लाल हुई जरीन खान, पत्रकार को जमकर सुनाया

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान वैसे तो काफी कूल रहती हैं लेकिन अक्सर-2 की स्टार का पारा उस वक्त चढ़ गया जब एक जर्नलिस्ट ने उनसे यह सवाल पूछ दिया कि उनके बोल्ड सीन्स पर सलमान खान का क्या रिएक्शन रहता है। बस क्या था यह सवाल सुनतें ही जरीन गुस्से से लाल हो गईं और पत्रकार को जमकर सुनाया।

टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्सर-2 से पहले और भी कई फिल्मों में बोल्ड सीन्स दे चुकीं जरीन ने कहा- मैं उस वक्त बहुत ज्यादा इरिटेट हो गई थी जब किसी ने पूछा कि हालिया फिल्मों में मेरे बोल्ड सीन्स देखने के बाद सलमान खान का क्या रिएक्शन रहा। जरीन ने कहा- यदि बोल्ड सीन्स करना इतनी ही बड़ी चीज है तो आपको पूछना चाहिए कि मेरी मां का क्या रिएक्शन रहा।

bollywood,zareen khan,Salman Khan,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,जरीन खान,जरीन खान की बोल्ड तस्वीरे,जरीन खान हॉट तस्वीरे,जरीन खान के बोल्ड सीन्स,मनोरंजन,एंटरटेनमेंट

खबर के मुताबिक बात करें तो जरीन खान की मां उनकी फिल्मों में इस तरह के सीन्स को लेकर बहुत सहज हैं। जरीन ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनसे सलमान की प्रतिक्रिया के बारे में इसलिए पूछा जाता है क्योंकि जरीन उनकी वजह से ही इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हैं। जरीन ने कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह सलमान की वजह से ही बॉलीवुड का हिस्सा बन पाई हैं। लोगों को यह समझना चाहिए कि सलमान उनके लिए बहुत अजीज हैं। उन्होंने यह भी कहा पता नहीं क्यों हर सवाल घूम फिर कर सलमान पर ही आ जाता है और ये उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com